Breathe Into The Shadows ट्रेलर : खौफनाक खेल खेलते हुए नजर आएंगे अभिषेक बच्चन, जानिए क्या होगी कहानी

Breathe Into The Shadows ट्रेलर : खौफनाक खेल  खेलते हुए नजर आएंगे अभिषेक बच्चन, जानिए क्या होगी  कहानी

वेब सीरीज ‘ब्रीद: इनटू द शैडोज’ का Trailer  हुआ  लॉन्च

अमेजन की वेब सीरीज ‘ब्रीद: इनटू द शैडोज’ (Breathe Into The Shadows) का Trailer लॉन्च किया गया है और इस ट्रेलर के अनुसार, इस बार भी इस वेब सीरीज मेंअभिषेक बच्चन खौफनाक खेलते हुए नजर आएंगे.

Also Read-जब श्रीदेवी ने अपने पति की बुरी आदत को छुड़ाने के लिए उठाया था ये बड़ा कदम, बोनी कपूर हुए गिड़गिड़ाने पर मजबूर.

इस बार की वेब सीरीज में क्या है नया

गुरुवार को रिलीज वेब सीरीज ब्रीथ इनटू द शैडोज 2 (Breathe Into The Shadows 2) के ट्रेलर को देखकर लगता है कि इस वेब सीरीज में खूब सारा सस्पेंस देखने को मिलेगा. इस वेब सीरीज में एक साइकोपैथ का किरदार निभा रहे अभिषेक लोगों का मर्डर कर रहा है और हर बार पुलिस को चकमा देने में सफल होते जा रहे हैं. वहीं इस वेब सीरीज एक बाकि किरदार ने अमित साध पुलिस ऑफिसर और नित्या मेनन, अभिषेक की पत्नी की किरदार निभा रही है।

दिल्ली और मुंबई में हुई है शूटिंग 

दिल्ली और मुंबई में शूट हुई ब्रीथ इनटू द शैडोज वेब सीरीज में अभिषेक कैसे अमित साध पुलिस ऑफिसर को चकमा देते हैं और कैसे अमित साध उन्हें पकड़ते हैं साथ ही ये वेब सीरीज कैसी होगी और इसमें क्या नया देखने को मिलेगा इसके लिए नवंबर महीने तक का इंतजार करना होगा।

अभिषेक के साथ ये हैं अहम किरदार

ब्रीथ इनटू द शैडो 2 एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसे अबुदंतिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। इस सीरीज में अभिषेक अमित साध पुलिस ऑफिसर और नित्या मेनन, अभिषेक की पत्नी की किरदार निभा रही है।

इस दिन रिलीज़ होगी वेब सीरीज

ये वेब सीरीज 9 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। इसके डायरेक्टर मयंक शर्मा हैं। बता दें कि इस सीरीज के पहले सीजन से ही अभिषेक ने अपना डेजिटिल डेब्यू किया था।

Also Read-‘Thank God’ और ‘Ram Setu’ में किस फिल्म ने दी किसको मात, जानिए इन फिल्मों की कमाई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here