आयुष्मान खुराना अपनी ‘बधाई हो’ की स्टार कास्ट के बाद एक बार फिर से एक नई फिल्म में साथ नजर आने वाले है. आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ को दर्शकों ने काफी पंसद किया था. इस फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स जल्द ही इसका सीक्वल लाने वाले की तैयारी में है. जिसकी घोषणा काफी समय पहले ही हो चुकी है. फिल्म का नाम इस बार ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ होगा और आयुष्मान ही इस फिल्म में लीड एक्टर में नजर आएंगें. लेकिन अब खबर ये है कि आयुष्मान के साथ उनकी ‘बधाई हो’ में उनके माता-पिता का रोल निभाने वाले गजराज राव और नीना गुप्ता इस फिल्म में भी उनके पेरेंट्स का किरदार निभाते दिखाई दे सकते है.
फिल्म की घोषणा के बाद आयुष्मान खुराना का नाम को तो तय कर ही लिया गया था लेकिन अब अगर खबरों के मुताबिक नीना और गजराज भी आयुष्मान की इस फिल्म का हिस्सा बन जाते है तो फिल्म का मजा दोगुना हो जाएगा. खबरों की मानें तो फिल्म के लिए गजराज और नीना का नाम लगभग फाइनल ही है. नीना और गजराज ने स्क्रिप्ट पढ़ते ही तुरंत फिल्म में काम करने के लिए हां कर दी. एक बार फिर वे इस फिल्म में भी कपल की भूमिका निभाते नजर आएंगें.
मेकर्स को ‘बधाई हो’ में आयुष्मान-गजराज और नीना की तिगड़ी काफी पंसद आई थी जिस वजह से उन्होनें ये फैसला लिया. फिल्म के टीजर आ चुका है जिससे ये पता चलता है कि ये फिल्म समलैंगिक प्रेम कहानी पर आधारित होगी. ये काफी अलग मुद्दा है जिस वजह से टीजर को काफी पंसद किया जा रहा है. ये फिल्म हितेश केवले के निर्देशन में बनाई जा रही है. फिल्म 2020 में रिलीज होने की संभावना है.
आयुष्मान और भूमि की शुभ मंगल सावधान को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी. आयुष्मान अक्सर ही सोशल मैसेज पर आधारित फिल्म करते दिखाई देते है. तो वहीं भूमि भी ऐसी ही कुछ फिल्मों में नजर आती है. ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में आयुष्मान के अपोजिट भूमि होंगी या कोई और इस बारे में तो अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है. लेकिन अगर खबरों के अनुसार गजरार और नीना इस फिल्म का हिस्सा बन जाते है तो ये तिगड़ी एक बार फिर से मनोरंजन करती नजर आएगी जिससे दर्शकों का मजा बढ़ जाएगा.