आईसीसी विश्व कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है, शिखर धवन अपने अंगूठे की चोट की वजह से विश्व कप 2019 से बाहर हो गए हैं. शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुक़ाबलों में वो टीम से बाहर रहे थे, शिखर धवन की चोट पर टीम मैनेजमेंट की नज़रे थी और ऐसा माना जा रहा था की शिखर अपनी चोट से उबर जाएंगे, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो पाया है और शिखर की चोट अभी भी गंभीर है जिसके चलते उन्हें विश्वकप से बाहर कर दिया गया है.
शिखर धवन की जगह अब टीम में रिषभ पंत को शामिल किया गया है जो पहले से शिखर के बैकअप के तौर पर इंग्लैंड पहुंच गए थे. बीसीसीआइ की तरफ से शिखर धवन को लेकर आधिकारिक पुष्टि भी कर दी गई है और ये बताया जा रहा है कि वो जुलाई के मध्य तक ही ठीक हो पाएंगे. शिखर धवन ने इस विश्व कप में भारत के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन मैच के दौरान शिखर धवन के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी. जिसके बाद वो फील्डिंग करने नहीं आये थे. मैच के बाद उनके अंगूठे पर प्लास्टर भी किया गया था.
बता दें कि उस समय चोट को ज्यादा गंभीर नहीं बताया जा रहा था और टीम मैनेजमेंट की तरफ से कहा गया था कि उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. ये भी कहा जा रहा था कि वो कुछ दिनों में ठीक हो जाएंगे और आखिरी लीग मुकाबले और फिर सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम के लिए खेलते नज़र आएंगे, जिसके बाद धवन को प्रैक्टिस सेशन में भी अभ्यास करते देखा गया था और वो जिम में भी जमकर पसीना बहा रहे थे, लेकिन अब उनकी वापसी की सभी खबरों पर लगाम लग गयी है और वो आधिकारिक तौर पर विश्वकप से बाहर हो चुके हैं.
धवन का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. धवन की जगह ऋषभ पंत को टीम का हिस्सा बना गया है और अब देखना दिलचस्प होगा कि पंत को कितने मैच में खेलने का मौका मिलता है. धवन की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान के खिलाफ लोकेश राहुल ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी. वहीं धवन की जगह पाकिस्तान के खिलाफ विजय शंकर को टीम में शामिल किया गया था. ऐसे में देखने वाली बात होगी की टीम मैनेजमेंट विजय शंकर पर ज्यादा भरोसा दिखाती है या युवा ऋषभ पंत पर.
इसके अलावा धवन ने भी एक भावुक वीडियो शेयर किया है, उन्होंने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है कि, ‘मैं इस बात का एलान करते हुए भावुक हूं कि मैं अब क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का हिस्सा नहीं हूं. दुर्भाग्यवश, बाएं हाथ का अंगूठा सही समय पर ठीक नहीं हुआ है, लेकिन, शो मस्ट गो ऑन, मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे मेरे टीम मेट्स, क्रिकेट लवर्स और पूरे देश से इतना प्यार और समर्थन मिला. जय हिंद’। ” धवन का ये वीडियो मैसेज उनके फैंस ने खूब लाइक और शेयर किया है.