इस समय सबकी निगाहें टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो पर टिकी हैं। दरअसल, बजाज कल यानी 5 जुलाई को भारत में देश की पहली CNG बाइक लॉन्च करने जा रही है। इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे। यही वजह है कि बजाज की ओर से शेयर की जा रही हर छोटी-बड़ी जानकारी वायरल हो रही है। अब बजाज CNG बाइक के बारे में कुछ जानकारियां सामने आई हैं, जिसमें इसका नाम, इसकी संभावित कीमत और माइलेज के बारे में भी बताया गया है। बजाज ने बाइक की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। आइए हम आपके साथ इस CNG बाइक से जुड़ी कुछ खास जानकारियां शेयर करते हैं।
‘Freedom 125’ होगा बजाज की बाइक का नाम
बजाज ऑटो की नई सीएनजी बाइक ‘Freedom 125’ नाम से लॉन्च होगी। कंपनी ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीएनजी बाइक के लिए इस नाम को लिस्ट किया है। नई बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक खरीदने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बुधवार (3 जुलाई) को बजाज ने इस सीएनजी बाइक का एक वीडियो टीजर भी जारी किया जिसमें बाइक की हल्की सी झलक देखने को मिली, इसके साथ ही सीएनजी बाइक का स्विच बटन भी देखने को मिला जो राइट साइड में हैंडल बार में लगा है। इस स्विच की मदद से बाइक को फ्यूल और सीएनजी मोड के बीच आसानी से बदला जा सकता है।
नई बजाज फ्रीडम सीएनजी बाइक 125cc इंजन के साथ आएगी। अगर आप भी नई बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बजाज सीएनजी बाइक का डिजाइन और फीचर्स: बजाज की नई सीएनजी बाइक 125cc इंजन के साथ मॉडर्न लुक में पेश की जाएगी। इसमें नए अलॉय व्हील और स्पोर्ट साइलेंसर देखने को मिल सकते हैं।
क्या होगी कीमत ?
बजाज ऑटो ने नई ‘फ्रीडम 125’ सीएनजी बाइक की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, उम्मीद है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 85,000 रुपये से शुरू हो सकती है। इस बाइक को दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।
कितनी होगी माइलेज
माइलेज की बात करें तो यह बाइक एक किलो सीएनजी में करीब 100 से 120 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। बजाज की सीएनजी ऑटो को बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि सीएनजी बाइक टू-व्हीलर बाजार में भी नई क्रांति लाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी हर साल 1 से 1.20 लाख सीएनजी मोटरसाइकिल बनाने की योजना बना रही है।
और पढ़ें: होंडा ने जून में 60% सालाना बढ़त के साथ 5.18 लाख मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे, जानें कितना हुआ मुनाफा