कर्नाटक: स्पीकर ने कहा विश्वास मत पर आज ही होगी वोटिंग
कर्नाटक विधानसभा में आज भी काफी हंगामा होता दिखाई दे रहा है. कर्नाटक के स्पीकर केआर रमेश कुमार ने बागी विधायकों को नोटिस भेजकर 23 जुलाई को सुबह 11 बजे दफ्तर में मिलने को बुलाया है. वहीं दूसरी ओर दो निर्दलीय विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सुनवाई करने की मांग ठुकरा दी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा आज अर्जी पर सुनवाई असंभव है. इसके अलावा स्पीकर ने कहा कि विश्वास मत पर किसी भी सूरत में आज ही वोटिंग होगी. स्पीकर ने हर सदस्य को सिर्फ 10 ही मिनट बोलने का मौका दिया है. विधानसभा में विश्वास मत पर चर्चा लगातार चल रही है. कांग्रेस मंत्री डीके शिवकुमार ने विधानसभा में कहा कि बीजेपी इस बात को क्यों नहीं मान लेती की उसे कुर्सी चाहिए? वो क्यों नहीं मान रहे हैं कि ऑपरेशन लोटस के पीछे उनका ही हाथ है? उन्हें ये बात माननी चाहिए कि उन्होंने बागी विधायकों से बात की है. इसके अलावा बीजेपी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री से विधानसभा में कहा कि अगर उन्हें संविधान और राज्य के लोगों में विश्वास है तो इस्तीफा देकर घर चले जाना चाहिए.
लॉन्च हुआ चंद्रयान-2, पीएम मोदी ने देखा लाइव
आज इसरो ने एक और इतिहास रच दिया है. चंद्रयान 2 की सफल लॉन्चिंग हो चुकी है. इसरो ने इसे तय समय सोमवार को दोपहर 2.43 मिनट पर इसे श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया. प्रधानमंत्री ने इस लॉन्चिंग को लाइव देखा और इसके बाद ट्वीट करके इसरो को बधाई भी दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए अपनी दो तस्वीरें भी साझा की, जिसमें चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग को लाइव टीवी पर देख रहे हैं. उन्होंने लिखा- ये पल 130 करोड़ लोगों के लिए गर्व करने वाला है. चंद्रयान-2 की सफल लॉन्चिंग भारत के महान वैज्ञानिकों की सफल गाथा को बताती है. ये चंद्रयान-2 चांद के उस हिस्से पर उतरेगा, जहां अब तक कोई नहीं गया है. इससे चांद के बारे में हमें नई जानकारी मिलेगी. चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग के लिए वैज्ञानिकों ने जो मेहनत की है, उससे युवाओं को काफी प्रेरणा मिलेगी. पहले चंद्रयान-2 को 15 जुलाई को लॉन्च किया जाना था लेकिन तकनीकी खामियों के कारण इसे टाल दिया गया. लॉन्चिंग की तारीख आगे बढ़ने के बावजूद चंद्रयान-2 चांद पर तय समय में ही पहुंचेगा. चंद्रयान-2 6-7 सिंतबर तक चांद पर पहुंच जाएगा.
MTNL बिल्डिंग में लगी भीषण आग, छत पर फंसे कई लोग
मुंबई में एक बार भीषण आग लग गई है. बांद्रा के MTNL बिल्डिंग में तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लग गई. अभी तक आग की वजह से किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. फिलहाल मौके पर पहुंची 14 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तेजी से आग बुझाने की कोशिशों में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा लोग इस इमारत की छत पर फंसे हुए है. जिसको सही सलामत बचाने का काम जारी है. कुछ लोगों ने बिल्डिंग के शीशे तोड़कर जान बचाने की कोशिश भी की है. फिलहाल आग लगने की वजह शार्ट सर्कट बताई जा रही है. बता दें कि इससे पहले मुंबई में ही ताजमहल और डिप्लोमैट होटल के पास चर्चिल चैंबर बिल्डिंग में आग लगी थी. दमकल के कर्मचारियों ने 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे.
शाहरूख खान परिवार संग मना रहे मालदीव में छुट्टियां
बॉलीवुड के किंग खान इन दिनों अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताते हुए नजर आ रहे है. वो अपनी फैमिली के साथ मालदीव में छुट्टियों का मजा ले रहे है. उनकी पत्नी गौरी खान ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर अपने बच्चों सुहाना, आर्यन और अबराम की तस्वीर शेयर की. इसके अलावा शाहरूख ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की. जिसमें उन्होनें लिखा कि वो मालदीव में मिले लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं और इसे छोड़ते हुए उन्हें बहुत बुरा लग रहा है. बता दें कि पिछले साल शाहरूख की फिल्म जीरो आई थी जो दर्शकों को कुछ खास पंसद नहीं आई थी. इसके अलावा हाल ही में रिलीज हुई डिजनी की फिल्म द लायन किंग में शाहरूख और उनके बेटे आर्यन खान ने हिंदी वर्जन के लिए अपनी आवाज दी थी. इस फिल्म को दर्शक काफी पंसद कर रहे है. हिंदी वर्जन को मिल रहे प्यार और प्रशंसा के बीच सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने सह-कलाकारों और फैंस का शुक्रिया अदा किया है.
मयंक और शुभमन को टीम में ना शामिल करने पर ट्रोल हुए चयनकर्ता
भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे के लिए रविवार को इंडिया टीम के खिलाड़ियों का ऐलान हो गया है. इसमें ऋषभ पंत को तीनों फार्मेट में जगह दी गई है. विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान होंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं. अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम के उपकप्तान होंगे जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 टीम का उपकप्तान चुना गया है. टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई तो कुछ की छुट्टी कर दी गई है. मयंक और शुभमन को टीम में जगह ना देने की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स ने मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद समेत बीसीसीआई को जमकर ट्रोल किया. चयनकर्ताओं ने इंडिया ‘ए’ में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में जगह दी है. मगर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को शामिल नहीं किया है. इससे लिए सोशल मीडिया पर इसके लिए जमकर आलोचना भी की जा रही है. दरअसल वेस्टइंडीज का ये दौरा काफी अहम है. इसमें कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है लेकिन मंयक और शुभमन को टीम में शामिल ना करने से हर कोई काफी हैरान है.