दुनिया के
5 सबसे ताकतवर सांप
,
पकड़ ऐसी कि हाथी को दबा दे
!
Source- Google
By- Awanish Tiwari
ग्रीन एनाकोंडा
: इसकी लंबाई 33 फीट और वजन 4 क्विंटल तक जा सकता है. इसकी पकड़ से निकल पाना असंभव है.
Source- Google
अफ्रीकी रॉक पायथन
:
ये सांप 24 फीट लंबे हो सकते हैं. ये जानवरों को जिंदा नहीं निगलते बल्कि उन्हें फंसा कर मार डालते हैं.
Source- Google
बर्मी अजगर
:
इसकी लंबाई 19 फुट और वजन 200 पाउंड तक हो सकता है. भारत के कई हिस्सों में इन्हें देखा गया है.
Source- Google
धब्बेदार किंगस्नेक
:
इनकी लंबाई 6 फीट तक होती है. ये अपने शिकार को कस कर मारते हैं. ये जहरीले सांपों को खाते हैं.
Source- Google
कैलिफोर्निया किंगस्नेक
:
इस सांपों की लंबाई 2 मीटर तक हो सकती है. ठंडे महीनों के दौरान वे भूमिगत हो जाते हैं और शीतनिद्रा जैसी अवस्था में चले जाते हैं.
Source- Google
दुनिया के 5 सबसे खूबसूरत और रंगीन सांप, जो काफी जहरीले हैं
Source- Google