दुनिया के 5 सबसे
खूबसूरत और रंगीन सांप
, जो काफी जहरीले हैं
By- Awanish Tiwari
Source- Google
1. पिट वाइपर:
750 मिमी की साइज वाला यह सांप काफी जहरीला होता है. ये जमीन पेड़ और जल तीनों जगह पाए जाते हैं.
Source- Google
2. सनबीम स्नेक:
इस सांप का वजन सवा दो पाउंड होता है. यह प्रजाति दक्षिण पूर्व एशिया और इंडोनेशिया के कुछ क्षेत्रों में पाई जाती है.
Source- Google
3. रिंग वाला सांप:
इस सांप में पीले रंग की रिंग दिखाई देती है. अंधेरे में यह झालर के समान दिखता है.
Source- Google
4. रेड-बेली स्नेक:
इसकी लंबाई 8-11 इंच के बीच होती है. यह इकलौता ऐसा सांप है जो अपने जीवित बच्चों को जन्म देती है.
Source- Google
5. समुद्री करैत:
पानी में रहने वाला यह सांप काफी जहरीला होता है. हर 6 घंटे में यह सांप समुद्र की सतह पर सांस लेने के लिए आता है.
Source- Google
6. पैराडाइज ट्री स्नेक:
फ्लाइंग स्नेक भी कहते हैं. काले रंग के होने के साथ ही शरीर पर गोले भी बने होते हैं.
Source- Google
7. कॉर्न स्नेक:
इसे लाल चूहा साँप भी कहा जाता है. यह प्रजाति अपने छोटे शिकार को संकुचन द्वारा वश में कर लेती है.
Source- Google