भारत के 5 सबसे जहरीले सांप, चौथा वाला तो बिस्तर में ही सुला देता है मौत की नींद

Source- Google

By- Awanish Tiwari

1.किंग कोबरा: इसका जहर कार्डियोटॉक्सिक और न्यूरोटॉक्सिक होता है.इसके काटते ही न्यूरो सिस्टम काम करना बंद कर देता है, जिससे शरीर को लकवा मार देता है.

Source- Google

2.स्पेक्टेकल्ड कोबरा (नाग): इसका जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है.इस सांप के काटने पर आंखों में अंधेरा छाना, सांस लेने में दिक्कत और नींद आना जैसे लक्षण सामने आते हैं.

Source- Google

3.रसेल्स वाइपर: ये भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक है.इसका जहर हीमोटॉक्सिक होता है, जो खून को गाढ़ा कर देता है. इसके साथ ही शरीर के ऊतक मरने लगते हैं.

Source- Google

4.कॉमन करैत: इस सांप के दांत छोटे होते हैं, इसलिए कई बार इसके काटने का पता ही नहीं चलता और आदमी की नींद में ही मौत हो जाती है.इसका जहर सीधे नर्वस सिस्टम को डैमेज करता है.

Source- Google

5.सॉ-स्केल्ड वाइपर: इस सांप का जहर हीमोटॉक्सिक होता है. इसके शरीर पर लकड़ी की तरह भूरे और सफेद रंग के निशान होते हैं. ये सांप S बनाकर अटैक करता है.

Source- Google