ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे पक्षी, लाखों-करोड़ों में है कीमत
Source- Google
By- Awanish Tiwari
1.ब्लैक पाम कॉकटू: यह लंबे आकार का एक पक्षी होता है, जिसके सिर पर मुकुट और लाल धब्बे होते हैं. इसकी कीमत करीब 16,000 डॉलर है.
Source- Google
2.अयम सेमानी चिकन: यह काले और हरे रंग के बेहद खूबसूरत मुर्गे होते हैं, जो केवल इंडोनेशिया में पाए जाते हैं. इस चिकन की कीमत करीब 25,000 डॉलर है.
Source- Google
3.जलकुंभी: यह मुख्य रूप से दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है. इस खूबसूरत तोते की कीमत लगभग 40,000 डॉलर के आसपास है.
Source- Google
4.गुलाबी राजहंस: इसे पालने के लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ती है. इस राजहंस की कीमत करीब 1,500 डॉलर है और इससे भी ज्यादा खर्च इसकी लाइसेंस तैयार करने में लगती है.
Source- Google
5.रेसिंग पिजन: यह आम कबूतरों से काफी अलग होते हैं. इनका इस्तेमाल कबूतर रेसिंग के लिए किया जाता है. इनकी कीमत 90,900 डॉलर से लेकर 1.4 मिलियन डॉलर तक है यानी 76,00,000 लाख रुपये के बराबर है.