बिग बॉस-16 शो की खुली पोल, MC Stan को विनर बनाने के पीछे Bigg Boss की थी ये बड़ी मजबूरी

0
533
बिग बॉस-16 शो की खुली पोल, MC Stan को विनर बनाने के पीछे Bigg Boss की थी ये बड़ी मजबूरी

MC Stan की जीत से नाखुश हुए फैन्स 

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के विनर के नाम की घोषणा हो गयी है और इस बार एमसी स्टैन (MC Stan) इस शो के विनर बने हैं. रविवार को सलमान खान ने एमसी स्टैन का हाथ उठा कर उनके जीत की घोषणा करी और इसके बाद सलमान खान ने रैपर को शो की ट्रॉफी दी. जहाँ स्टैन के फैंस उनकी जीत को लेकर खुश हैं और उन्हें बधाइयां दे रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर सलमान खान (Salman Khan) के इस ऐलान के बाद बवाल भी शुरू हो गया है. 

Also Read- रुबीना के सूजे होंठ, लाल हुई आंखे, पहचानना हुआ मुश्किल,इस वजह से हुआ बुरा हाल.

जानिए क्या है बवाल 

सलमान खान द्वारा बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के विनर का जब ऐलान किया गया उसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने स्टैन के जीतने पर नाराजगी जाहिर की है. बिग बॉस 16 के फिनाले में एमसी स्टैन, शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) ने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई थी. व्यूअर्स को उम्मीद थी कि इस सीजन की ट्रॉफी प्रियंका चाहर चौधरी अपने नाम करने वाली हैं. हालांकि, जब थोड़ी देर बाद सलमान खान ने प्रियंका को घर से बाहर बुला लिया तो हर कोई हैरान रह गया. इतना ही नहीं, खुद सलमान खान ने इस फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा था उनके लिए विनर प्रियंका ही हैं. अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो रहा है. 

यूजर्स ने शो को बताया फिक्स


यूजर्स ने स्टैन की जीत को पहले से ही फिक्स बताते हुए शो पर बायस्ड होने के आरोप लगाए हैं. वहीं लोगों का कहना है कि जो कंटेस्टेंट पूरे सीजन बस घर जाने की बात करता रहा, उसे शो का विनर कैसे बनाया जा सकता है

बिग बॉस शो को बायकॉट करने की उठी मांग 


वहीं ट्विटर पर हुए इस बवाल के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि ये सीजन 16 की ट्रॉफी प्रियंका चाहर चौधरी के हाथ में होनी चाहिए थी. इस बीच कुछ यूजर्स ने साजिद खान की बात भी दोहराई जिसमें उन्होंने कहा था ये सीजन एमसी स्टैन जीत सकता है क्योंकि उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. ऐसे में प्रियंका के फैंस पूछ रहे हैं कि क्या पहले से ये फिनाले फिक्स था?  लोगों ने इसे लेकर बिग बॉस को बायकॉट करने की बात तक कह डाली है.

Also Read- इस वजह से खास है ‘बिग बॉस 16’ की ट्रॉफी, जीतने वाले को ट्रॉफी के साथ मिलेगी ये मोटी रकम.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here