रुबीना के सूजे होंठ, लाल हुई आंखे, पहचानना हुआ मुश्किल,इस वजह से हुआ बुरा हाल

0
446
रुबीना के सूजे होंठ, लाल हुई आंखे, पहचानना हुआ मुश्किल,इस वजह से हुआ बुरा हाल

रुबीना दिलैक का हुआ बुरा हाल, जानिए क्या हुआ उनके साथ ऐसा

बिग बॉस 14 की विजेता और टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina dilaik) अपने फिटनेस और लुक की वजह से हर दम चर्चा में रहती है. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करती है और इस वजह से वो हर दम लाइमलाइट में बनी ही रहती हैं. इसी बीच रुबीना ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक तस्वीर शेयर की है और इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि उनके होठ सूज गये हैं.

Also Read- इस वजह से खास है ‘बिग बॉस 16’ की ट्रॉफी, जीतने वाले ट्रॉफी के साथ मिलेगी ये मोटी रकम.

रूबीना को पहचानना हुआ मुश्किल  

रुबीना दिलैक द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गयी इन तस्वीरों में रुबीना के  होंठ सूजे हुए नजर आ रहे हैं उनकी आंखे   लाल हो गयी है साथ ही हालत भी ठीक नहीं है. इस लुक में रूबीना का पहचानना भी मुश्किल हो रहा है और हर कोई इस वक्त यही सोच रहा है कि आखिर रूबीना को ये क्या हो गया है.

जानिए कैसे हुई रुबीना की ये हालत  

इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस रूबीना दिलैक ने जो तस्वीरें शेयर की है उस पोस्ट पर रुबिना ने  लिखा- बुखार, खराब गला, इंफेक्शन और सूजे हुए होंठ… मैं पक्का बतख की तरह दिख रही हूं. मैं परेशान भी हूं और खुद को देखकर हंसी भी आ रही है… वहीं इस पोस्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि रुबीना का ये हाल बुखार के कारण हुआ है. इस वजह से उनके होठ भी सूज गये हैं. 

फैन्स ने दिए रिएक्शन

रूबीना की ऐसी हालत देखकर उनके फैंस के उनकी पोस्ट पर खूब सारे रिएक्शन और ढेर सारे कमेंट आने लगे है. कोई उन्हें डॉक्टर के पास जाने की सलाह दे रहा है तो एक यूज़र ने उनके जल्दी ठीक होने की दुआ मांगी. वहीं कुछ लोगों ने भी कहा कि शायद रूबीना को लिप सर्जरी कराने के बाद ये रिएक्शन हुआ है.

Also Read- कृष्णा, भारती और चंदन के बाद अब इस वजह से कपिल शर्मा का शो छोड़ रहे हैं कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here