Shailesh Lodha controversy Hindi: छोटे परदे का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई समय से दयाबेन की एंट्री को लेकर चर्चा में बना हुआ है. तो वहीं ये शो नए एक्टर की एंट्री और पुराने एक्टर के शो छोड़ने की वजह से भी चर्चा में रहा. जहाँ इस शो के मुख्य किरदार तारक महता यानि कि शैलेश लोढ़ा ने 14 साल इस शो में काम करने के बाद अचानक छोड़ दिया और शो छोड़ने की वजह मेकर्स के संग झगड़े को बताया साथ ही शैलेश ने इस शो के प्रोडूसर असित मोदी पर केस दर्ज किया. इसी बीच इस शो के प्रोड्यूसर ने शैलेश लोढ़ा को लेकर एक खुलासा किया है.
Also Read- Deepika Chikalia: रामानंद सागर की रामायण में सीता बनी दीपिका ने रामायण के बाद क्या किया?.
शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी के लीगल एक्शन पर किया रिएक्ट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शैलेश लोढ़ा के कई समय पहले असित मोदी के खिलाफ लीगल एक्शन लिया था और अब इस लीगल एक्शन पर असित मोदी ने रिएक्ट किया है. असित मोदी ने बताया कि उन्हें कुछ महीने पहले नोटिस मिला था. लेकिन ये नोटिस किस वजह से भेजा गया और क्यों, ये बात वो समझ नहीं पा रहे थे. प्रोड्यूसर के मुताबिक, उन्होंने शैलेश लोढ़ा के बकाया इनकम देने से कभी मना नहीं किया. प्रोडक्शन कंपनी शैलेश लोढ़ा से उनकी पेंडिंग फीस को लेकर लगातार बात कर रही है. असित मोदी ने बताया कि शैलेश लोढ़ा इन फॉर्मेलिटीज को पूरा करने के लिए राजी नहीं हुए. जिसकी वजह से उनकी पेमेंट करने में दिक्कत आ रही है.
इस वजह से रुकी हुई है शैलेश लोढ़ा की पेमेंट
वहीं इंटरव्यू में असित मोदी ये भी बताया कि शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha controversy Hindi) बाहर काम करना चाहते थे. कवि सम्मेलनों का हिस्सा बनना चाहते थे. क्योंकि तारक मेहता एक डेली शो है. शो पर शैलेश लोढ़ा के अलावा भी लोग हैं. इसलिए एक्टर की इन रिक्वेस्ट को मान पाना मुमकिन नहीं था. प्रोड्यूसर ने बताया कि 2022 अप्रैल में उनके और शैलेश के बीच इन्हीं बातों पर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद से शैलेश लोढ़ा कभी शूटिंग पर वापस नहीं आए. उन्होंने शो को बीच में छोड़ दिया. असित मोदी ने कहा कि हमारी तरफ से शैलेश को शो छोड़ने को नहीं कहा गया. उनकी तरफ से शैलेश लोढ़ा को तीन महीने का नोटिस देने को कहा गया था. जिससे शैलेश ने साफ इनकार कर दिया था.
Shailesh Lodha ने लिया लीगल एक्शन
शैलेश लोढ़ा ने पिछले साल अप्रैल में तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ा था. उनका आरोप है कि मेकर्स ने उन्हें बकाया राशि नहीं दी है. मार्च 2023 में एक्टर ने प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. साथ ही प्रोडक्शन हाउस पर भी केस किया. शैलेश लोढ़ा यही नहीं रुके, वो फीस के इस मुद्दे को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के पास लेकर गए. जहां इस केस की सुनवाई इसी मई महीने में होनी है.
शैलेश को नहीं मिली 1 साल की पेमेंट
शैलेश को उनकी 1 साल की पेमेंट अभी तक नहीं मिली है. एक्टर ने कई समय से अपनी फीस की डिमांड की है लेकिन उनकी फीस नही मिली और इस क्लियर होने का इंतजार किया. लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो कानूनी रास्ता लेने का फैसला किया.
Also Read- 32 साल के बाद आज ऐसे नजर आते है रामायण के लवकुश ! जानिए अब क्या करते हैं काम.