
छोटे परदे का चर्चित शो बिग बॉस (Bigg Boss) के सीजन 16 (Bigg Boss 16) में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता रहता है. जहाँ इस शो में साजिद को बाहर निकलने की मांग की गयी तो वहीं इस बीच अब खबर है कि इस शो से MC Stan बहार निकल जायेंगे.
Also Read- बिग बॉस शो से बाहर होगा ये खिलाडी.
इस घर में एमसी स्टेन कई बार खोये-खोये नजर आते हैं. वहीं इस बीच अब हाल ही में उन्हें निमृत (Nimrit Kaur Ahluwalia) से कहते हुए सुना गया कि वे जल्द ही शो छोड़ देंगे. बिग बॉस के घर में स्टेन निमृत कौर, शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) के साथ बैठकर कुछ बातें कर रहे थे. इस दौरान रैपर कहते हैं वे 2 करोड़ रुपये देकर बिग बॉस से बाहर हो जाएंगे. हालांकि, निमृत स्टैन को समझाने की कोशिश करती हैं
आपको बता दें, कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी स्टैन कई बार शो छोड़ने की बात कह चुके हैं. स्टैन का कहना है कि अब बीबी हाउस में उनका मन नहीं लग पा रहा है और वो जल्द ही बाहर जाना चाहते हैं, फिर भले ही इसके लिए उन्हें मेकर्स को 2 करोड़ रुपये क्यों ना देने पड़े.
No comments found. Be a first comment here!