इस वजह से Bigg Boss के घर से बाहर हो जाएंगे MC Stan!

By Reeta Tiwari | Posted on 6th Dec 2022 | छोटा पर्दा
MC Stan

Bigg Boss के घर में नहीं रहेंगे MC Stan 

छोटे परदे का चर्चित शो बिग बॉस (Bigg Boss) के सीजन 16 (Bigg Boss 16) में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता रहता है. जहाँ इस शो में साजिद को बाहर निकलने की मांग की गयी तो वहीं इस बीच अब खबर है कि इस शो से MC Stan बहार निकल जायेंगे. 

Also Read- बिग बॉस शो से बाहर होगा ये खिलाडी.


शो छोड़ देंगे एमसी स्टेन? 

इस घर में एमसी स्टेन कई बार खोये-खोये नजर आते हैं. वहीं इस बीच अब हाल ही में उन्हें निमृत (Nimrit Kaur Ahluwalia) से कहते हुए सुना गया कि वे जल्द ही शो छोड़ देंगे. बिग बॉस के घर में स्टेन निमृत कौर, शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) के साथ बैठकर कुछ बातें कर रहे थे. इस दौरान रैपर कहते हैं वे 2 करोड़ रुपये देकर बिग बॉस से बाहर हो जाएंगे. हालांकि, निमृत स्टैन को समझाने की कोशिश करती हैं 

 नहीं लगा रहा स्टैन का मन 

आपको बता दें, कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी स्टैन कई बार शो छोड़ने की बात कह चुके हैं. स्टैन का कहना है कि अब बीबी हाउस में उनका मन नहीं लग पा रहा है और वो जल्द ही बाहर जाना चाहते हैं, फिर भले ही इसके लिए उन्हें मेकर्स को 2 करोड़ रुपये क्यों ना देने पड़े.    

Also Read- जानिए क्यों किया साजिद खान ने अपनी एक्स को याद.

Reeta Tiwari
Reeta Tiwari
रीटा एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रीटा पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रीटा नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.