भोजपुरी को भी लगी बॉलीवुड की हाय! एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने सारनाथ के होटल में किया सुसाइड…जानें सबकुछ

भोजपुरी को भी लगी बॉलीवुड की हाय! एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने सारनाथ के होटल में किया सुसाइड…जानें सबकुछ

भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) रविवार को मृत पाई गई हैं. सूरिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस ने वाराणसी (Varanasi) स्थित सारनाथ (Sarnath) के होटल में कथित तौर पर आत्महत्या की है. भोजपुरी एक्ट्रेस भदोही (Bhadohi) जनपद के चौरी (Chauri) थाना क्षेत्र के परसीपुर की निवासी थीं. आकांक्षा दुबे ने रविवार को सारनाथ के एक होटल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. सूत्रों की मानें तो एक्ट्रेस वाराणसी में फिल्म की शुटिंग के लिए गई हुईं थीं. लेकिन रविवार को फांसी से लटकी हुई पाई गईं. जबकि इससे पहले शनिवार की रात को एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. वहीं एक्ट्रेस पहले भी भोजपुरी की कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. ऐसा लगता है अब बॉलीवुड की हाय भोजपुरी को भी लग गयी जहाँ एक तरफ अभी तक बॉलीवुड में सुसाइड का सिलसिला लगा हुआ था उसी बीच अब एक भोजपुरी एक्ट्रेस की भी मौत की खबर आ गयी. 

मैनेजर ने किया मौत का खुलासा

रविवार सुबह मेकअप मैन ने आकांक्षा दुबे को फोन किया. फोन न उठाने पर मेकअप मैन होटल पहुंचा. जब मेकअप मैन वहां पंहुचा तो दरवाजा बंद मिला. होटल के कर्मियों ने मेकअप मैन को बताया कि आकांक्षा ने सुबह से नाश्ते के लिए ऑर्डर नहीं दिया है. इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया. जब अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया, तो उन्होंने पुलिस को बुलाया. मैनेजर ने पुलिस की मौजूदगी में मास्टर चाबी से दरवाजा खोला, तो आकांक्षा का शव पंखे से लटका मिला. ACP सारनाथ ने उनके मोबाइल समेत अन्य सामान को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. उनके मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल भी निकाली जा रही है.

ALSO READ: ये हैं पाकिस्तान की सबसे रईस अभिनेत्री.

आज ही पवन सिंह के साथ रिलीज़ हुआ नया गाना

सुसाइड के कुछ घंटे बाद ही आकांक्षा का आखिरी भोजपुरी गाना रिलीज हुआ. गाने का टाइटल है ‘ये आरा कभी हारा नहीं.’ गाने के वीडियो को भोजपुरी दबंग अभिनेता पवन सिंह और आकांक्षा पर फिल्माया गया है. गाने के बोल जावेद अख्तर और इमामुद्दीन के हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है.

सुसाइड से पहले किया था इन्स्टा लाइव

बात यहीं नहीं रुकी दरअसल सुसाइड से पहले आकांक्षा ने Instagram पर आकर लाइव किया था वहां भी ओं लाइव कैमरा फूट फूट कर रोयीं थी. फिलहाल उनका ये वीडियो डिलीट हो चुका है. इसके अलावा आकांक्षा ने देर रात अपने एक गाने ‘हिलोर मारे’ पर शीशे की सामने रील भी बनायीं थी . साथ ही कुछ दिन पहले फ़रवरी महीने में वैलेंटाइन्स डे के दिन अपने साथी एक्टर समर सिंह के साथ अपने रिश्ते को ऑफिसियल किया था. जिसमे उन्होंने ने साथ में पोस्ट करते हुए हैप्पी वैलेंटाइन्स डे लिखा था.

ALSO READ: बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस ने तलाक के बाद नहीं की दूसरी शादी, अकेले जी रही ज़िन्दगी.

इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम

आकांक्षा दुबे ने ‘वीरों के वीर’ और ‘कसम पैदा करने वाले की 2’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया था. हालांकि ये बात अलग है कि आत्महत्या की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. इस संबंध में यूपी की वाराणसी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को सुबह उनके मृत पाए जाने की सूचना मिली, जिसके बाद से जांच जारी है. भोजपुरी एक्ट्रेस की उम्र अभी करीब 25 साल बताई जा रही है.

उनकी गिनती बिहार और यूपी के चर्चित भोजपुरी चेहरों में होती है. आकांक्षा दुबे सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर भी काफी चर्चा में रहती हैं. उनके टिक-टॉक वीडियो और एक्टिंग काफी चर्चा में रहे हैं. बताया जाता है कि आकांक्षा दुबे ने अपनी फिल्मी कैरियर की शुरुआत मुंबई से की थी. हालांकि उनके माता-पिता उन्हें आईएएस बनाना चाहते थे. लेकिन उनका बचपन से ही डांस और एक्टिंग में मन लगता था. एक्ट्रेस की पढ़ाई भी मुंबई से ही हुई थी.

डिप्रेशन की थीं शिकार

आकांक्षा दुबे इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहती थीं. वह रील्स और फोटोज पोस्ट करती थीं. अपने तमाम गानों पर तो वो वीडियो बनाती ही थीं. साथ ही बॉलीवुड और इंग्लिश गानों पर भी लिप सिंक करके अपना जलवा बिखेरती थी. वह काम भी बढ़िया कर रही थीं. ऐसा नहीं था कि उनके पास काम नहीं था. 17 साल की उम्र में इस इंडस्ट्री से जुड़ी आकांक्षा साल 2018 में ड्रिप्रेशन का भी शिकार हो गई थीं. इसके बाद वो पर्दे से दूर हो गई थीं. उन्होंने खुद बताया था कि उनको एक कलाकार के तौर पर ट्रीट नहीं किया जाता था. ऐसे में उनका कॉन्फिडेंट लो हो गया था.

ALSO READ: Pathaan से पहले भी डिलीट हो चुके हैं शाहरुख खान की इन फिल्मों के सीन, बदल सकती थी कहानी…

किसके साथ रिश्ते में थीं आकांक्षा

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे पिछले काफी समय से समर सिंह के साथ रिश्ते में थीं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर समर सिंह के लिए अपना प्यार जाहिर करती रहती थीं. आकांक्षा और समर की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती थी.

समर सिंह ने किया पोस्ट

अभिनेत्री के निधन के बाद उनके कथित बॉयफ्रेंड समर सिंह ने अकांक्षा सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर निशब्द रेस्ट इन पीस और हैशटैग आकांक्षा दुबे लिखा है.

ALSO READ: भोजपुरी गाने में अश्लीलता परोसने वाले ऐसे सिंगर, जो गाते हैं डबल मीनिंग गाने…

कौन है समर सिंह ?

आकांक्षा दुबे भोजपुरी सिंगर समर सिंह के साथ कई रील्स शेयर करती थीं. उनके साथ उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स पर काम भी किया है. इस साल 14 फरवरी 2023 को उन्होंने समर सिंह के साथ दो पोस्ट किए थे. एक में दो तस्वीरें थीं, जिसमें वह समर सिंह को प्यार भरी निगाहों के साथ देख रही थीं और कैप्शन में लिखा था हैप्पी वैलेंटाइन्स डे.

और दूसरे पोस्ट में भी दोनों कोजी-कोजी पोज दे रहे थे. हालांकि कभी समर सिंह ने अपनी तरफ से आकांक्षा संग रिश्ते पर बात नहीं की और न कभी सोशल मीडिया पर ऐसा जाहिर होने दिया. इतना ही नहीं, सिंगर ने तो एक्ट्रेस की मौत के कुछ घंटों बाद भी एक हैप्पी बर्थडे पोस्ट किया था. फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है. उसके बाद ही वजह मालूम हो पाएगी. वैसे फैन्स ब्रेकअप मौत की वजह बता रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here