Akansha Dubey suicide case: आकांक्षा दूबे मामले में अभी तक क्या क्या हुआ…

Akansha Dubey suicide case: आकांक्षा दूबे मामले में अभी तक क्या क्या हुआ…

अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के सारनाथ स्थित सोमेंद्र होटल में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है फिल्म की शूटिंग के लिए आकांक्षा दुबे वाराणसी पहुंची थीं. किसी करीबी के यहां अपना बर्थडे मनाने के लिए गई थी और रात में होटल पहुंची. सुबह होटल का कमरा खोला गया तो पंखे से लटकती हुई पाई गई. होटल कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस, शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. आज के लेख में हम आपको बताएंगे की अब तक आकांक्षा से जुड़े मामले में क्या क्या हुआ कौन-कौन से बड़े खुलासे हुए ?

बीती रात बर्थडे पार्टी में गयी थी आकांक्षा

मेकअप आर्टिस्ट राहुल शर्मा ने बताया कि सुबह में हम उनका मेकअप करने के लिए आए तो दरवाजा नहीं खुल रहा था, तो हमने यहां होटल के स्टाफ को बोला, फिर उन्होंने इंटरकॉम से फोन किया. रूम में  कोई रिस्पॉन्स नहीं आया. हमने भी उनके पर्सनल नंबर पर फोन किया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं आया. जिसके बाद काउंटर से चाबी मंगा कर देखा तो वो लटकी हुई थीं. हम 22 तारीख को बस्ती से शूटिंग खत्म करके यहां आए थे. वो बहुत अच्छे नेचर की थी, हमारे लिए खाने पीने का बहुत ध्यान रखती थीं. लेकिन पता नहीं क्या हुआ कुछ समझ नहीं आ रहा है.

ALSO READ: भोजपुरी को भी लगी बॉलीवुड की हाय! एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने सारनाथ के होटल में किया सुसाइड…

17 मिनट कमरे में था अनजान शख्स

फिल्म के हीरो, निर्देशक सहित 16 लोगों की टीम के साथ वह सारनाथ क्षेत्र के बुद्धा सिटी कॉलोनी के एक होटल में ठहरी हुई थीं. शनिवार की रात वह बर्थडे पार्टी में जाने की बात कह कर कैब से होटल से निकली थीं. सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि शनिवार  रात 1:55 बजे के लगभग एक युवक आकांक्षा को उनके कमरे में छोड़ने गया था. शख्स लगभग 17 मिनट बाद आकांक्षा के कमरे से बाहर निकला और फिर दरवाजा नहीं खुला. अब पुलिस आकांक्षा को छोड़ने होटल आने वाले शख्स की तलाश में जुटी है. सीसी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

पुलिस ने युवक को पकड़ा

यह भी जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने उस युवक को भी ढूंढ निकाला जिसने आकांक्षा को शनिवार देर रात होटल में छोड़ा था. युवक लगभग 17 मिनट तक आकांक्षा के कमरे में रुका था, फिर बाहर निकलकर चला गया था. उसने पुलिस को आकांक्षा का दोस्त बताया है और वो वाराणसी के टिकरी का रहने वाला है. दूसरी तरफ पुलिस ने फिल्म से जुड़े लोगों को शहर छोड़ने से मना किया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही टीम के सदस्य जा सकेंगे.

ALSO READ: क्या है लव ट्रॉमा सिंड्रोम? जिससे ब्रेकअप होने पर टूट जाते हैं लोग, जानें- इस दर्द से निपटने का तरीका…

लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थी आकांक्षा

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि आकांक्षा भोजपुरी गायक समर सिंह  के करीब थीं. पुलिस के मुताबिक, आकांक्षा भोजपुरी गायक के साथ वाराणसी के टकटकपुर क्षेत्र में लिव इन रिलेशन में रहती थीं. गायक के गंदे व्यवहारों से वो काफी परेशान रहने लगी थीं. इसी वजह से अवसादग्रस्त थीं. पुलिस के जाने पर वह गायक अपने कमरे में नहीं मिला.

मां ने गायक पर लगाये ये आरोप

आकांक्षा दुबे की मां ने सारनाथ थाने पहुंचकर प्रख्यात भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है. आकांक्षा दुबे की मां ने यह भी बताया कि 21 तारीख को समर सिंह ने मेरी लड़की आकांक्षा दुबे को हत्या की धमकी दी थी. मां मधु दुबे ने यह भी आरोप लगाया कि समर सिंह अपनी एल्बम में आकांक्षा दुबे से काम करवाकर उसके करोड़ों रुपये रोके थे. मधु दुबे ने पुलिस को बताया कि ये जानकारी खुद आकांक्षा ने उसे फोन करके दी थी.

ALSO READ: ‘आंखों में दिख रहा था मौत का खौफ, जल रहा था बल्ब! मौत से पहले भिंडरावाले की आखिरी तस्वीर की कहानी…

क्या बोले एसपी?

सारनाथ के एसपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पहली नज़र में तो ये मामला आत्महत्या का लग रहा है। क्योंकि उनका शव होटल के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला था. लेकिन वहीँ एक लड़के का उसी रात उनके कमरे में 17 मिनट तक रुकना फिर अगले दिन मौत की खबर आना कुछ अलग संकेत दे रहे हैं और साथ ही पुलिस को उनका मोबाइल भी मिला है जिसकी डिटेल निकाली जा रही है और उम्मीद है की इससे कई सारे बड़े राज खुलेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here