
बिग बॉस सीजन-16 (Bigg Boss Season-16) का हिस्सा रहे अब्दु रोजिक (abdu rozik) को भारत के लोगों से खूब प्यार मिला. बिग बॉस सीजन-16 में उन्हें लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया. वहीं वो जब तक इस शो में रहे हर दिन अपने अंदाज की वजह से चर्चा में रहे और बिग बॉस के फिनाले में भी वो सनी देवोल की फिल्म को प्रमोट करते हुए नजर आये. वहीं अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग की वजह से अब्दु रोजिक जल्द ही नए शो में नजर आयेंगे.
जानकारी के अनुसार, बिग बॉस 16 शो खत्म होने के बाद कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक कपिल शर्मा के शो में नजर आएंगे. दरअसल, बिग बॉस-16 के एक्स कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक हाल में मीडिया के बीच स्पॉट हुए। इसी दौरान उन्होंने कपिल शर्मा शो में जाने की जानकारी दी। मीडिया से बातचीत में जब पैपराजी ने अब्दु से कहा कि एमसी स्टैन जीत गए। इसपर अब्दु रोजिक जवाब देते हुए कहते है, 'हां, मैं बहुत खुश हूं'। आगे उनसे यह सवाल पूछा जाता है कि शिव ठाकरे के बारे में कुछ बताइए? इस सवाल पर अब्दु जवाब देते हैं, 'शिव ठाकरे का दिल बहुत अच्छा है'। इसी के बाद अब्दु रोजिक ने आगे कहा कि, 'मैं कपिल शर्मा शो में जा रहा हूं'। इस पर पैपराजी कहते हैं, 'बहुत चालाक। और फिर अब्दु अपनी वायरल लाइन बोल पड़ते हैं, 'यू आर वेरी चालाक ब्रो'
समलान खान के साथ अब्दु की काफी अच्छी बॉन्डिंग है और सलमान कपिल शर्मा शो के प्रॉड्यूसर भी हैं. इस वजह से इस शो में अब्दु की एंट्री हो सकती है. अब्दु (Abdu Rozik) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने कु्छ वीडियोज शेयर किए थे.
इन वीडियो में वो सलमान खान के साथ मस्ती करते नजर आ रहे थे. दोनों साथ में सलमान खान के गाने 'ओ-ओ जाने जाना' पर डांस करते नजर आ रहे थे. अब्दु और सलमान (Abdu And Salman) के इस वीडियो में वो पहले वो एक ही गाने पर मस्ती भरे अंदाज में गाना गाते नजर आ रहे हैं और दूसरे वीडियो में सलमान खान अब्दु को अपनी गोद में उठाए हुए नजर आ रहे हैं. वहीं ये विडियो सबूत है कि सलमान खान के साथ अब्दु रोजिक की अच्छी बोन्डिंग है. वहीं बिग बॉस शो के दौरान भी इन दोनों के बीच गहरी दोस्ती देखने को मिली.
Also Read- बिग बॉस-16 शो की खुली पोल, MC Stan को विनर बनाने के पीछे Bigg Boss की थी ये बड़ी मजबूरी
No comments found. Be a first comment here!