Top IPL Controversy Alltime – IPL अब अजूबों का खेल ही नहीं बल्कि जंग का मैदान भी बन गया है जहां आजकल खिलाड़ी अपनी भड़ास मैच की हार जीत पर निकाल रहे हैं लेकिन कभी कभी ये भड़ास इतनी गहरी हो गयी है कि वो मैदान से बाहर भी चर्चा का केंद्र बनी रही है.
This is How king kohli owned that fraud gambhir🤣🤣🤣#ViratKohli𓃵 #ViratGambhirFight pic.twitter.com/SWYhX8Ljsh
— Sumit 🇮🇳 (@here4kohli) May 3, 2023
ऐसे ही बीते सोमवार को विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जो बहस हुई वो मामला आज का नहीं है पिछले 10 साल से चलता आ रहा है. और कहीं न कहीं गंभीर हमेशा अपनी खुन्नस निकालने में लगे रहते हैं. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब आईपीएल के मैदान में दो प्रतिद्वंद्वी एक दूसरे के आमने सामने रहे हैं इसके पहले भी मैदान में इनकी गहमा गहमी देखी जा चुकी है.
ALSO READ: 140 मैचों से नहीं हुआ है आईपीएल में सुपर ओवर, क्या इस बार हो सकता है…
Sourav Ganguly vs Shane Warne
आईपीएल के पहले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज सौरव गांगुली और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न के बीच भी हाथापाई हो गई थी. दरअसल, गांगुली को थर्ड अंपायर ने आउट दे दिया था. इसके बाद शेन वॉर्न और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी उन्हें विदा कर रहे थे, जिसे देखने के बाद दादा का पारा तो दादा का पारा चढ़ गया.
MS Dhoni vs Umpire –Top IPL Controversy Alltime
मैदान पर हमेशा शांत रहने वाले कैप्टन कूल MS धोनी का पारा भी आईपीएल 2019 में चढ़ा गया था, जब राजस्थान रॉयल्स के बेन स्टोक्स के खिलाफ धोनी अंपायरों से बहस करते हुए नजर आए थे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसमे दिग्गजों ने ये तक कह दिया था कि अंपायर का फैसला गलत हो सकता है लेकिन धोनी को इस तरह का व्यवहार नहीं करना था.
Harbhajan Singh vs Sreesanth
IPL के इतिहास की सबसे बड़ी लड़ाइयों में हरभजन सिंह के थप्पड़ कांड की गूंज आज भी सुनाई देती है. ये आईपीएल की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी (Top IPL Controversy Alltime) रही है जब आईपीएल 2008 के दौरान मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हरभजन सिंह ने पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) के प्लेयर श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था.
Aaron Finch vs Ashwin
दिल्ली कैपिटल्स के रविचंद्रन अश्विन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एरोन फिंच के बीच भी आईपीएल 2020 के दौरान नोकझोंक हो गई थी. इसके बाद उन्होंने एरोन फिंच को वॉर्निंग तक दे दी थी. दरअसल आश्विन अपने मानकड स्टाइल में विकेट लेने के लिए मशहूर है उनका मानना होता है कि अगर आप मैदान पर उतारते हैं तो पूरे नियम और अनुशासन के साथ उतरें और चौकन्ने रहें. और ये पहली बार भी नहीं था ये काम आश्विन ने जोस बटलर के साथ भी कर दिया था.
Gautam Gambhir vs Virat Kohli controversy
सिर्फ IPL 2023 में ही नहीं बल्कि आईपीएल 2013 के दौरान भी कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहे गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली के बीच लड़ाई हो गई थी. इस लड़ाई के बाद भी दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया था.
Kohli vs Gambhir IPL 2023
1 मई 2023 को गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच एक बार फिर जुबानी जंग हो गई. जब मैच के बाद खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तो गौतम गंभीर बीच में आए और अपने प्लेयर को वहां से ले जाने लगे. इसके बाद कुछ बोला, तो विराट और गंभीर के बीच फिर बहस शुरू हो गई.
Pollard vs Starc- Top IPL Controversy Alltime
IPL 2014 के दौरान मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज किरॉन पोलार्ड और आरसीबी के गेंदबाज मिचेल स्टार्क के बीच भयंकर लड़ाई हो गई थी. दरअसल, स्टार्क ने पोलार्ड को बाउंसर फेंका और कुछ अपशब्द बोले, जिसके बाद पोलार्ड का पारा चढ़ गया और उन्होंने गुस्से में अपना बल्ला तक फेंक दिया. इसके बाद खिलाड़ियों को बीच में आकर दोनों को शांत करना पड़ा था.
ALSO READ: योगी के मैदान में ‘विराट’ की ‘गंभीर’ बहस, इकाना स्टेडियम बना जंग का मैदान…