टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा के नीरज चोपड़ा ने अपना नाम भारतीय ओलंपिक के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा लिया। भाला फेंक (Juvenile Throw) में नीरज ने गोल्ड पर कब्जा जमाकर पूरे देश को खुश कर देगा। ऐसा मौके बेहद कम ही आते हैं, जब पूरा देश एक साथ खुशियों में डूब जाता था, जश्न माना रहा होता है। ऐसा ही कुछ बीते दिन नीरज चोपड़ा की वजह से भी हुआ। देशभर में खुशियों का माहौल छाया हुआ है। ओलंपिक में जब भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण जन’ बजा, तो वो पल सभी देशवासियों को भावुक करने वाला था और कई सालों के बाद संभव हो पाया नीरज चोपड़ा की वजह से।
इस दौरान नीरज चोपड़ा को बधाई देने का सिलसिला भी नहीं थम रहा। उनकी तारीफ करते हुए लोग नहीं थक रहे। वैसे सिर्फ तारीफ और बधाईयां ही नहीं इसके अलावा ‘गोल्डन ब्वॉय’ पर इनामों की बारिश भी हो रही है। सरकारों समेत BCCI, CSK ने भी गोल्ड जीतने पर नीरज को बड़ा इनाम देने का ऐलान किया।
हरियाणा सरकार से मिलेंगे ये इनाम
नीरज हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हैं। उन्हें सबसे बड़ा इनाम हरियाणा सरकार से ही मिलेगा। जैसे ही ये खबर सामने आई कि नीरज ने ओलंपिक में गोल्ड जीत लिया, तो हरियाणा की खट्टर सरकार ने उन्हें 6 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर देने की घोषणा कर दी। इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से उन्हें A ग्रेड में नौकरी भी दी जाएगी। नीरज को 50% रियायत के साथ हरियाणा सरकार प्लॉट भी देगी।
पंजाब-मणिपुर सरकार की तरफ से मिलेंगे इनाम
सिर्फ हरियाणा सरकार ही नहीं पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार ने भी नीरज को लेकर बड़ी घोषणा की। पंजाब सरकार ने उन्हें 2 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर देने का फैसला लिया। इसके अलावा मणिपुर सरकार की तरफ से भी नीरज को एक करोड़ रुपये मिलेंगे।
रेलवे से 3 करोड़ का इनाम
रेलवे ने भी ओलंपिक मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों और उनके कोच को इनाम देने का फैसला किया। जिसके मुताबिक गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। साथ में उनके कोच को 25 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।
आनंद महिंद्रा गिफ्ट करेंगे लग्जरी कार
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी नीरज की इस ऐतिहासिक जीत से खुश होकर उन्हें बड़ा इनाम देने का ऐलान किया। आनंद महिंद्रा की तरफ से नीरज को आगाजारी लग्जरी गाड़ी XUV700 तौहफे के तौर पर दी जाएगी।
BCCI-CSK की तरफ से भी इनाम की घोषणा
BCCI ने भी ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को बड़ा इनाम देने का ऐलान किया। इस ऐलान के मुताबिक BCCI की तरफ से नीरज को एक करोड़ रुपये मिलेंगे। साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम की तरफ से भी उन्हें एक करोड़ का इनाम मिलेगा।
इंडिगो कराएगा मुफ्त सफर
पैसों के अलावा इंडिगो ने भी एक स्पेशल उपहार नीरज को देने का ऐलान किया। कंपनी एक साल के लिए उन्हें फ्री टिकट देगी। अगले साल 7 अगस्त तक ये स्कीम नीरज के लिए जारी रहेगी।