फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड हासिल कर लिया है। दरअसल, रोनाल्डो अब डिजिटल दुनिया में कदम रख चुके हैं। फुटबॉलर ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च कर दिया है और अपने चैनल का नाम ‘यूआर क्रिस्टियानो’ नाम रखा है। बुधवार को यूट्यूब पर आते ही फैन्स उनके चैनल पर टूट पड़े और चैनल लॉन्च होने के पहले 90 मिनट के अंदर ही उनके चैनल को 10 लाख से ज्यादा यूजर्स ने सब्सक्राइब कर लिया। रिकॉर्ड समय में इतने सब्सक्राइबर हासिल कर रोनाल्डो ने इतिहास भी रच दिया है। अब तक उनके करीब 15 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं।
रोनाल्डो ने दी थी यूट्यूब लॉन्च की जानकारी
रोनाल्डो ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, “इंतज़ार खत्म हुआ। मेरा @YouTube चैनल आखिरकार आ गया है! सब्सक्राइब करें और इस नए सफ़र में मेरे साथ जुड़ें।” अपना पहला वीडियो पोस्ट करने के कुछ ही घंटों के भीतर उनके चैनल पर 1.69 मिलियन सब्सक्राइबर जुड़ गए। 90 मिनट में 1 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर कभी किसी को नहीं मिले। यह एक रिकॉर्ड है। दुनिया में सबसे ज़्यादा सब्सक्राइबर पाने वाले मिस्टर बिस्ट के चैनल को भी 1 मिलियन सब्सक्राइबर पाने में काफ़ी समय लगा, लेकिन रोनाल्डो ने यह उपलब्धि ऐसे हासिल की, जैसे मानो यह उनके लिए बाएं हाथ का खेल हो।
मिस्टर बिस्ट vs रोनाल्डो
मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब पर इस समय सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। उनके यूट्यूब पर इस समय 311 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। रोनाल्डो ने जितने समय में अपने 10 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे किए हैं। मिस्टर बीस्ट को इसे पूरा करने में 132 दिन लगे। वह दुनिया के ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए रहते हैं।
It took @MrBeast 132 days to reach 𝟏𝟎 𝐌𝐈𝐋𝐋𝐈𝐎𝐍 subscribers on YouTube and become the fastest to reach this milestone.
Cristiano Ronaldo just broke the record by reaching 𝟏𝟎 𝐌𝐈𝐋𝐋𝐈𝐎𝐍 subscribers in less than 12 hours. 🤯🤯🤯 pic.twitter.com/a0B1JhMX9v
— TCR. (@TeamCRonaldo) August 22, 2024
आपको बता दें कि रोनाल्डो के ट्विटर पर 112.5 मिलियन, फेसबुक पर 170 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 636 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं, अब तक रोनाल्डो ने अपने यूट्यूब चैनल पर कुल 19 वीडियो अपलोड किए हैं। उनके चैनल पर सभी वीडियो ने 1 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है।
रोनाल्डो ने कहा फैंस को शुक्रिया
चैनल के शुरु करने के बाद ने रोनाल्डो कहा, ‘मैं इस प्रोजेक्ट को शुरु करने के लिए काफी खुश हूं। मेरे दिमाग में ये बहुत लंबे समय से चल रहा था। मुझे हमेशा सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ जुड़ने पर मजा आता है। अब यूट्यूब चैनल के जरिए मुझे और भी मंच मिल गया है। मेरे फैंस ही मेरा परिवार है और वो लोग अलग – अलग विषय पर मेरे विचार को जान सकेंगे।’
A present for my family ❤️ Thank you to all the SIUUUbscribers! ➡️ https://t.co/d6RaDnAgEW pic.twitter.com/keWtHU64d7
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) August 21, 2024
बता दें, फोर्ब्स के अनुसार रोनाल्डो की कुल संपत्ति 260 मिलियन डॉलर है। वह दुनिया में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं। वह 1 बिलियन डॉलर से ज़्यादा कमाने वाले पहले फुटबॉल खिलाड़ी भी हैं।