पंजाब में रोपड़ के मोरिंडा शहर के गुरुद्वारे में हुई बेअदबी को लेकर अब सूबे में सियासत गरमा गई है. पंजाब पुलिस ने सोमवार को रोपड़ के मोरिंडा शहर के एक गुरुद्वारे के गर्भगृह में दो ग्रंथियों पर हमला करने और गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बेअदबी की इस घटना पर सिख समुदाय ख़ासा भड़का हुआ है. और सड़कों पर विरोध प्रदर्शन जारी है. पूरे शहर में आज बाजार बंद है वहीं लोग आरोपी को जनता के हवाले करने की मांग कर रहे हैं.
🇮🇳The unfortunate Attack of desecration of Holy Guru Granth Sahib by a supporter of "a Pakistani puppy" Amritpal Singh took place today at Gurdwara Kotwali Sahib Morinda. This is condemnable. Strictest action should be taken against this Khalistani so that these Pakistan 🇵🇰
1/2 pic.twitter.com/7wlET5Oftz
— Izlamic Terrorist (@raviagrawal3) April 24, 2023
दूसरी तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राजनीतिक दलों के अन्य नेताओं ने इसकी निंदा की है. राजनीतिक दलों ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह करते हुए आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है. शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने एक बयान में इस घटना को दर्दनाक, बेहद परेशान करने वाला और अक्षम्य करार दिया है.
उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाया है कि अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी और निर्दोष सिखों के खिलाफ राज्य दमन से ध्यान हटाने के लिए AAP सरकार द्वारा एक साजिश की बू आ रही है. उन्होंने कहा कि यह पंजाब में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने में सरकार की विफलता को ढकने का भी एक प्रयास हो सकता है.
क्या है पूरा मामला?
ये घटना ऐतिहासिक गुरुद्वारा कोतवाली साहिब में हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में आरोपी व्यक्ति को गर्भगृह में प्रवेश करते और गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ कर रहे दो ग्रंथियों पर हमला करते देखा जा सकता है. हंगामे में एक ग्रंथी की पगड़ी उतर जाती है और आरोपी पवित्र ग्रंथ की ओर बढ़ता है.
People thrashed the accused of sacrilege in the Gurdwara Sri Kotwali Sahib in Morinda. pic.twitter.com/fPp45Y2cqq
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) April 24, 2023
आरोपी की पहचान स्थानीय निवासी जसबीर सिंह भंगू के रूप में हुई है. यह घटना सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे हुई जब मंदिर के अंदर अखंड पाठ चल रहा था. गुरुद्वारे के अंदर मौजूद महिलाओं सहित 10 से 15 लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया गया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
खबर फैलते ही स्थानीय लोगों ने मोरिंडा-रोपड़ रोड पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने आरोपी को उनके हवाले करने की मांग की है. मोरिंडा में बीते सोमवार से बाजार बंद है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के घर पर भी पथराव किया.
"Badlav" found: Trucks carrying illegal sand in Morinda pic.twitter.com/KGLQhFlldH
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) April 25, 2023
पुलिस ने मारपीट करने वाले ग्रंथियों में से एक गुरप्रीत सिंह की शिकायत के आधार पर भंगू पर आईपीसी की धारा 295 ए (किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा 323 (हमला) और 506 (आपराधिक धमकी) की भी धाराएं लगाई गई हैं. रोपड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विवेक शील सोनी ने कहा कि वे घटना की जांच कर रहे हैं.
ALSO READ: ये हैं पंजाब के सबसे अमीर पुलिस ऑफिसर, जिनके पास है 152 करोड़ की संपत्ति.
सिख धर्मगुरुओं ने जताई चिंता
खबर का असर सिख धर्मगुरुओं पर भी पड़ा उन्होंने इस घटना की कठोर निंदा की है और साथ ही मुख्यमंत्री से अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए राज्य सरकार से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है उन्होंने कहा कि जब तक इस घटना में अनुकरणीय सजा सुनिश्चित नहीं होगी तब तक बेअदबी की घटनाएं नहीं रुकेंगी. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि यह दुखद है कि बेअदबी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं.
सीएम के आदेश पर जांच कार्यवाई शुरू
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक को इस बात की पुष्टि करने के लिए आदेश दिया है कि मामले की जांच में तेजी लायी जाए और जो भी दोषी मिले उसे कटघरे में खड़ा किया जाए. उन्होंने कहा कि मोरिंडा की घटना बेहद निंदनीय है. इस घटना ने गुरु ग्रंथ साहिब में आस्था रखने वाले हर व्यक्ति के दिल को आहत किया है.
ALSO READ: श्री गुरु गोबिंद साहिब से जुड़ा है पांवटा साहिब गुरुद्वारे का पावन इतिहास…
लोगों से संयम बरतने का आग्रह करते हुए मान ने जोर देकर कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब प्रत्येक व्यक्ति के लिए सर्वोच्च हैं और किसी को भी राज्य में शांति को भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उधर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी बेअदबी की घटना की निंदा की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.