गुरप्रीत सिंह भुल्लर – 2012 में दाखिल हुए हलफनामें के अनुसार पंजाब में दो सबसे अमीर विधायक थे. इनमें से पहला नाम था कांग्रेस के विधायक केवल ढिल्लों जिनके पास 137 करोड़ की संपत्ति थी वहीं दूसरे थे करण कौर ब्रार जिनके पास 128 करोड़ की संपत्ति थी. लेकिन इन नेताओं से भी अमीर पंजाब में एक इंसान है जो न तो नेता है और ना ही कोई बिजनेस मैन, वो है एक पुलिस वाला जिसकी प्रॉपर्टी सुनकर कथित राजनेताओं के गुर्दे लाल हो जाएंगे कि भई घूसखोरी और वसूली तो हम करवाते हैं तो इसके पास इतने पैसे कहां से आ गए!
ALSO READ: भारत की पहली महिला IAS जिन्होंने पहले अटेम्प्ट में पास किया UPSC का एग्जाम.
यह पुलिसवाला है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गुरप्रीत सिंह भुल्लर. भुल्लर के पास कुल हाल ही में गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक भुल्लर के पास कुल 152 करोड़ की संपत्ति है और वो भी लीगल जो की सरकार के रिकार्ड्स में दर्ज है. 152 करोड़ की संपत्ति है. इसके अनुसार मोहाली में सबसे लंबे समय तक एसएसपी रहे भुल्लर के पास कुल 16 संपत्तियां हैं जिनमें से 8 आवासीय, 4 कृषि योग्य और 3 व्यवसायिक प्लॉट हैं.
बाप दादाओं की है ज्यादातर जमीनें
भुल्लर की इस प्रॉपर्टी में दिल्ली के बारहखम्भा रोड पर 85 लाख रुपये का प्लाट और दिल्ली में ही सैनिक फॉर्म पर 1500 स्क्वायर फिट का यार्ड शामिल है. इनके अपने गाँव में 45 करोड़ की जमीन है जो आज के वक़्त में खेती करने लायक नहीं है. कागजातों के अनुसार इनके नाम 152 करोड़ की सम्पतियों में से ज्यादातर संपत्तियां इनके पुरखों की है.
ALSO READ: लक्ष्य पांडेय : अपने स्टाइल के आगे अच्छे-अच्छे हीरो को भी फेल कर देता है यह…
दो बार एसपी मोहाली और अब तक हैं एसएसपी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भुल्लर दो बार मोहाली के एसएसपी रह चुके हैं. इसमें पहली बार 2019 से लेकर 2013 तक अपनी सेवाएं दी और फिर दूसरी बार 2015 से अब तक मोहाली में बतौर एसएसपी अपनी सेवा दे रहे हैं. भुल्लर पंजाब के उन 130 आईपीएस अधिकारियों में से हैं जिन्होंने सरकार को अपनी प्रॉपर्टी का ब्यौरा दिया है.
गृह मंत्रालय के अनुसार पंजाब के आईपीएस अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के में उनकी संपत्ति 500 करोड़ के आसपास की हो रही है. भुल्लर के अलावा पंजाब पुलिस के डीजीपी सुरेश अरोरा के पास 4.1 करोड़ की संपत्ति है वहीं पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी के पास 16.6 करोड़ की संपत्ति है.
मुझे गर्व है : गुरप्रीत सिंह भुल्लर
साल 2018 में एक इंटरव्एयू में गुरप्सरीत सिंह भुल्एलर बताते हैं है कि, ‘दादा जी के समय से पुलिस विभाग के माध्यम से देश व समाज सेवा करने की प्रेरणा व जज्बा मिला है, उसी की तीसरी पीढ़ी के रूप में मैं इस संकल्प के साथ सेवाएं दे रहा हूं, समाज व लोगों की भलाई के लिए जितना कर सकते हैं करें। मुझे गर्व है कि मेरे पिता जी व दादाजी ने अपने काम से, अपनी ईमानदारी व कर्मठता से पुलिस विभाग ने एक साफ छवि बनाई थी, वही छवि आज तक कायम है, आगे भी रहेगी.’
ALSO READ: पंजाबी गर्ल से प्यार करता था दाऊद इब्राहिम, जानिए कैसे बना अंडरवर्ल्ड डॉन.
सरकार किसी की भी, प्रमुख शहरों में बड़े पदों पर रहे भुल्लर
भुल्लर देश के अमीर IPS अफसरों में शुमार हैं. इसके अलावा उन्हें उम्दा मुखबिर नेटवर्क और पब्लिक से बेहतर तालमेल के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि पंजाब में सरकार कांग्रेस की रही हो या अकाली दल की, वह हमेशा प्रमुख शहरों में बड़े पदों पर तैनात रहे। यही नहीं, अब AAP सरकार सत्ता में आई तो सीएम मान ने उन्हें सबसे अहम गैंगस्टरों के खात्मे के काम के लिए चुन लिया.