सोशल मीडिया पर दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के नेता सीएम अरविन्द केजरीवाल का एक विडियो वायरल हुआ और इस विडियो में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूर्व शिक्षा मंत्री और अपने खास सहयोगी मनीष सिसोदिया को याद करके अरविंद केजरीवाल भावुक हो गए और इस दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक आए. कुछ देर के लिए पूरा माहौल भावुक हो गया यह देखकर सामने बैठे लोग अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के समर्थन में नारे लगाने लगे। वहीं इस बीच कांग्रेस के नेता इसे इमोशनल ड्रामा बताया है.
Also Read- क्या अब सत्येंद्र जैन की तरह मनीष सिसोदिया भी होंगे जेल से बाहर?.
उद्घाटन के दौरान रो पड़े अरविंद केजरीवाल
दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आउटर दिल्ली के बवाना को डॉ. बी.आर. आंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का तोहफा दिया। उन्होंने बवाना के दरियापुर गांव में बनी स्कूल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री आतिशी, स्थानीय विधायक जय भगवान, शिक्षा सचिव अशोक कुमार और शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे। सीएम ने स्कूल की इमारत का निरीक्षण भी किया। पूरी तरह एयर कंडीशनर यह स्कूल वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस है। वहीं इस स्कूल में 50 क्लास रूम, 8 लैब्स, 2 लाइब्रेरी, ऑफिस, स्टाफ रूम, लिफ्ट और ऑडिटोरियम समेत अन्य सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।
CM अरविंद केजरीवाल को बताया गाड़ियाल आंसू
वहीँ इस स्कूल के उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते वक्त दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री और अपने खास सहयोगी मनीष सिसोदिया को याद करके अरविंद केजरीवाल भावुक हो गए। उनकी आंखों से आंसू छलक आए एक अधिकारी ने सीएम की तरफ पानी का गिलास बढ़ाया। पानी पीने के बाद भी सीएम काफी देर इमोशनल दिखाई दिए। उन्होंने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना भी साधा। वहीं नेड्रिक न्यूज़ से बात करते हुए कांग्रेस सीनियर स्पोकपर्सन हरीशंकर ने इस मामले पर कहा कि अरविंद केजरीवाल के जो आंसू हैं और जो उन्होंने मनीष सिसोदिया को याद करके बहाए हैं तो देश के दो ऐसे मंत्री है जिनके पलकों के ऊपर ऐसा यंत्र लगा है जिसके जरिये वो जब मर्जी आंसू बहा सकते हैं और दो मंत्री पीएम नरेंदर मोदी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हैं. जो जब मन करें आंसू बहा देते हैं. अरविंद केजरीवाल के आंसू गाड़ियाल आंसू हैं. सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया ये समझ चुके हैं कि कैसे इस शख्स ने हमें फंसाया और कैसा हमारा इस्तेमाल या गलत काम करवाया और अब हमें जेल भेज दिया है.
कांग्रेस पार्टी इस राजनीती की करता है निंदा
वहीं नेड्रिक न्यूज़ के रिपोर्टर ने सवाल कि स्कूल के उद्घाटन के दौरान यहाँ और राजनीती देखने को मिली. वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस के सीनियर स्पोकपर्सन हरीशंकर ने कहा कि जिस तरह की राजनीती यहाँ पर हुई हैं कांग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है. शैक्षिक संस्थान के उद्घाटन के दौरान नारेबाजी करना और आरोप लगाना उचित नहीं है. जब हमारे रिपोर्टर ने सवाल किया कि हाल ही में पारित हुए अध्यादेश को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल राज्य-राज्य जाकर विपक्ष से समर्थन मांग रहे हैं उसक पर क्या कहेंगे जिसको लेकर हरीशंकर ने कहा कि ये मामला सुप्रीम कोर्ट तय करेगा लेकिन ऐसा करके केजरीवाल बीजेपी का काम आसन कर रही है. वहीं जब रिपोर्टर ने कहा कि आम आदमी पार्टी आम हैं तो स्पोकपर्सन हरीशंकर ने कहा कि अब वो आम नहीं रहे इस बात का सबूत उनका घर है जो कई करोड़ो में बना है.
Also Read- क्या है ऑपरेशन शीशमहल, जिसने केजरीवाल की चूलें हिला रखी है?.