भारत के दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं और ये रविवार (23 अप्रैल) को शुरू हुआ था जो अभी भी जारी है. इस धरना-प्रदर्शन में अभी तक कई दिग्गज हिस्सा ले चुके हैं और इस मामले पर अपनी राय दे रहे हैं. वहीं इस बीच पहलवानों के इस धरने में कई लोगों अभी भी आ रहे हैं साथ ही भीम आर्मी की 10-10 साल की बच्चियों ने भी इस धरना-प्रदर्शन में हिस्सा लिया और उन्होंने इस मामले पर अपनी राय दी है.
न्याय मिलने में लगेगा समय
दरअसल, नेड्रिक न्यूज़ ने जंतर मंतर पर जाकर इस धरना-प्रदर्शन पर लोगों से कुछ सवाल पूछे. वहीं धरने को लेकर एक शख्स ने कहा कि वो जब से ये धरना-प्रदर्शन शुरू हुआ है तभी से धरना-प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं और इन बेटियों को सपोर्ट कर रहे हैं. क्योंकि ये न्याय मांग रही है और न्याय के लिए हम भी खड़े हैं. इसी के साथ ये भी इस न्याय में समय लगेगा. क्योंकि जिसके खिलाफ ये पहलवान खड़े हैं वो बहुत ताकतवार है.
धरना-प्रदर्शन में छोटी बच्चियों ने खोला राज
इसी के साथ इस धरना-प्रदर्शन को लेकर एक छोटी बच्ची ने काहा कि जब देश की छोटे बच्चो समते जानत को समझ आ गया कि इन लोगों के साथ गलत हुआ है तो सरकार और कानून व्यवस्था को क्यों नही समझ पा रही है. इसी के साथवहीँ एक भीम आर्मी से आई एक लड़की ने कहा कि सरकार इन पहलवानों की बात इसलिए नहीं सुन रही है क्योंकि बृजभूषण शरण सिंह बीजेपी सरकार के ही संसद है और बृजभूषण ने ही इनका शोषण किया है. वहीँ आगरा इस मामले में कोई विरोधी पार्टी होती तो सरकार अभी तक सुन लेती.
जानिए क्या है मामला
आपको बता दें, जंतर-मंतर पर महिलाओं का प्रोटेस्ट अब एक अलग ही रूप ले रहा है. शुरुआत में जनवरी में महिलाओं के साथ ट्रेनिंग के दौरान छेड़छाड़ का था. जिस मामले में उन्होंने रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण के ऊपर योन शोषण का आरोप लगाया था.वहीँ अब इस ममाले पर देशभर की तमाम छोटी बड़ी पार्टियाँ आकर इन पहलवानों को सपोर्ट कर रही है. जंतर मंत्र पर प्रोटेस्ट कर रहे खिलाड़ियों का ये आरोप है कि रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष ने उनका और उसके साथ 1000 से ज्यादा लड़कियों का यों शोषण किया है. और उनके साथ जोर जबरदस्ती की है. जिसमे दो नाबालिग लड़कियों का नाम भी सामने आ रहा है.
Also Read- अगर बृजभूषण पर आरोप सिद्ध नहीं होते तो प्रोटेस्ट कर रहे इन पहलवानों का क्या होगा?.