भारत के दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं और ये रविवार (23 अप्रैल) को शुरू हुआ था जो अभी भी जारी है. वहीं यौन शोषण मामले में भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए पहलवान इंडिया गेट पर प्रदर्शन किया है और इस प्रदर्शन के दौरान मोमबत्ती जलाकर (कैंडल मार्च) किया गया और बृजभूषण गिरफ्तारी की मांग की गयी. वहीं इस दौरान पहलवानों के समर्थन में कर्तव्य पथ पर आए कई लोगों ने इस मामले में अपनी राय दी है.
Also Read- Exclusive: ‘हिंदू विरोधी’ स्वामी प्रसाद मौर्या पर क्या बोली जनता?.
प्रदर्शनकारी चाहते हैं बृजभूषण की गिरफ़्तारी
दरअसल, इस कैंडल मार्च में नेड्रिक न्यूज़ से भीम आर्मी से आई एक महिला ने कहा कि 1 महीने से हमारी बहन-बेटियां बैठी है. उनके सम्मान के लिए हम आए हैं. हम तीन दिन से जंतर-मंतर पर आ रहे हैं और अपनी बहनों को समर्थन कर रहे हैं. वहीं इस महिला ने कहा कि है 50 प्रतिशत महिला की आबादी है हमारे बिना सरकार नहीं बनती हम अपना हक मांग रहे हैं. हम बृजभूषण की गिरफ़्तारी चाहते हैं. वहीं इस महिला ने कहा कि भीम आर्मी पूरी मजबूती के साथ खड़ी है.
बेकफुट पर जाएगी सरकार
इसी के साथ एक शख्स ने कहा कि देश की जनता जागती जा रही है जितना ये आंदोलन लम्बा चलेगा उतना ही कामयाब होगा साथ ही इस शख्स ने ये भी कहा कि ये आंदोलन शांतिपूर्वक चलेगा. बेटियों के न्याय का आंदोलन है और जितना ये आंदोलन शांतिपूर्वक चलेगा उतना ही सरकार बैकफुट पर जाएगी. इसी के साथ इस शख्स ने ये भी कहा कि इस कैंडल मार्च के बाद सरकार नए संसद के सामने पंचायत करेगी.
पीएम और डोबाल हैं जिम्मेदार
इसी के साथ इस आंदोलन में आए जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैं मोदी जी के किसी भी काम पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता लेकिन सत्यपाल मलिक ने कहा कि इस ममाले पर एक्शन नहीं लेने के लिए पीएम और डोबाल जिम्मेदार हैं वहीं उन्होंने ये भी कहा कि ये प्रोटेस्ट इनको 3 राज्य का चुनाव हारा देगा.
जानिए क्या है मामला
आपको बता दें, जंतर-मंतर पर महिलाओं का प्रोटेस्ट अब एक अलग ही रूप ले रहा है. शुरुआत में जनवरी में महिलाओं के साथ ट्रेनिंग के दौरान छेड़छाड़ का था. जिस मामले में उन्होंने रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण के ऊपर योन शोषण का आरोप लगाया था.वहीँ अब इस ममाले पर देशभर की तमाम छोटी बड़ी पार्टियाँ आकर इन पहलवानों को सपोर्ट कर रही है. जंतर मंत्र पर प्रोटेस्ट कर रहे खिलाड़ियों का ये आरोप है कि रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष ने उनका और उसके साथ 1000 से ज्यादा लड़कियों का यों शोषण किया है. और उनके साथ जोर जबरदस्ती की है. जिसमे दो नाबालिग लड़कियों का नाम भी सामने आ रहा है.
Also Read- Exclusive: हिजाब वाली लड़की ने श्रीराम और हनुमान पर जो कहा वह हर हिंदू को सुनना चाहिए.