दुनिया के अमीर शख्स रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक मुकेश अम्बानी को हर कोई जनता हैं और उनके परिवार के लोगों के बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों आकाश, अनंत और ईशा में कौन सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा है.
Also Read- कारोबार की दुनिया में अरबपतियों की ये बेटियां छू रही सफलता की बुलंदियां.
अनंत अंबानी (Anant Ambani)
मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने हाल ही में जियो प्लेटफॉर्म को एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर ज्वॉइन किया है. उनकी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से हुई है. इसके बाद अनंत ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. ये यूनिवर्सिटी रोड आइलैंड, यूएस में है. अनंत अंबानी ने उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से शादी की है.
राधिका मर्चेंट से हुई है अनंत अंबानी की शादी
राधिका मर्चेंट ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से स्नातक राधिका एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में निदेशक के रूप में काम करती हैं. राधिका मूल रूप से गुजरात के कच्छ से हैं लेकिन वह पिछले काफी समय से मुंबई में ही रह रही हैं. राधिका ने मुंबई में ही अपनी पढ़ाई की है. उन्होंने मुंबई के प्रतिष्ठित कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल और जुहू स्थित इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. इसके बाद उन्होंने बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से एक इंटरनेशनल लेवल का डिप्लोमा हासिल किया.इसके बाद राधिका अपनी उच्च शिक्षा के लिए न्यूयॉर्क चली गईं. उन्होंने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से राजनीति और अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की, जिसके बाद वह लग्जरी होम डेवलपर इस्प्रवा ग्रुप में शामिल हो गईं. वहीं वर्तमान में राधिका एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में शामिल डायरेक्टर्स में से एक हैं. इसके साथ ही साथ राधिका प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं और उन्होंने श्री निभा आर्ट्स में गुरु भावना ठाकर से नृत्य की शिक्षा ली है.
ईशा अंबानी (Isha Ambani)
इसी के साथ मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की स्कूलिंग भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से हुई है. इसके बाद ईशा ने यूएस की येल यूनिवर्सिटी से साल 2014 में साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया. इसी के साथ उन्होंने कैलीफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री ली. वहीं ईशा ने मैकिन्से एंड कंपनी में बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर भी काम किया है. अगर वर्तमान की बात करें तो ईशा रिलायंस रिटेल में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में से हैं और वे जियो की को-डायरेक्टर भी हैं.
बिजनेस टाइकून से की है ईशा अंबानी ने शादी
ईशा अंबानी ने हेल्थकेयर बिजनेस ग्रुप पिरामल के मालिक अजय पिरामल के बेटे आनंद पिरामल से शादी की है. इन दोनों की दोस्ती कॉलेज के समय से ही थी और आगे चलकर इन दोनों के बेचेह प्यार हो गया और इसके बाद इन दोनों की शादी हो गयी. अजय पिरामल ने ईशा को प्रपोज किया जिसके बाद मई 2018 में महाबलेश्वर मंदिर में दोनों की इंगेजमेंट हो गई. इसके बाद साल 2018 में दोनों विवाह बंधन में बंध गए. ईशा के पति पिरामल ग्रुप के रियल स्टेट बिजनेस की जिम्मेदारी संभालते हैं. आनंद पिरामल देश के बड़े रियल स्टेट बिजनेस टाइकून में शुमार हैं.
आकाश अंबानी (Akash Ambani)
वहीं मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ईशा के ट्विन ब्रदर हैं. वहीं आकाश अंबानी की स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी स्कूल से हुई है. साल 2013 में आकाश ने ब्राउन यूनिवर्सिटी, यूएस से ग्रेजुएशन किया. आकाश ने ये डिग्री इकोनॉमिक्स में ली है और इस समय रिलायंस जियो के चेयरमैन हैं.ॉ
आकाश ने श्लोका मेहता से की शादी
वहीं आकाश अंबानी ने डायमंड कारोबारी रसल मेहता की सबसे छोटी बेटी श्लोका मेहता से शादी की है. अंबानी परिवार की बहू ‘श्लोका कनेक्ट फॉर संस्था’ की सह संस्थापक भी हैं. इसके अलावा वह ‘रोजी ब्लू फाउंडेशन’ की भी डायरेक्टर हैं.
वहीं इन तीनो भाई-बहन में ईशा अंबानी सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं. तीनों में से केवल ईशा के पास पोस्ट ग्रेजुएशन यानी मास्टर्स की डिग्री है. बाकी दोनों भाइयों ने केवल ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है.