1988 में, अमर सिंह चमकिला की हत्या स्टेज पर उनके फैन्स के सामने हुई थी. उनकी हत्या उनकी प्रफोर्मंस से ठीक पहले हुई थी. साथ ही उनकी पत्नी और उनके गायकी साथी की भी जान चली गयी थी. वह 80 के दशक में पंजाब के युवाओं के दिलों में राज करते थे. एक इतने बड़े गायक कि हत्या उस समय काफी बड़ा कांड था. लेकिन उनकी हत्या का सच कभी भी बहार नहीं आया कि चमकीला को इतनी छोटी उम्र में ही क्यों मार दिया गया. कुछ लोग इससे ऑनर किलिंग का मामला बताते है क्योंकि चमकीला ने अपनी जाति से बड़ी जाति की लडकी से शादी की थी. वहीं कुछ लोगो का अनुमान है कि खालिस्तानियों ने उनकी हत्या की थी. क्योंकि खालिस्तानियों को लगता था कि उनके गाने समाज में बुरा सन्देश फैला रहे है. इससे अलग ओर भी अनुमान लगाएं जा रहे है जैसे उनकी हत्या उन लोगों ने करवाई है जो उनकी सफलता से जलते थे. लेकिन सही बात का आज तक किसी को भी नहीं पता. उनकी हत्या एक रहस्य बनकर रह गयी है.
दोस्तों, आईये आज हम आपको गायक चमकीला के जीवन के बारे में कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जिनसे बहुत कम लोग वाखिफ होंगे.
और पढ़ें : कुएं में मिले 246 नरकंकाल, रिसर्च के अनुसार कंकालों का सम्बंध 1857 की क्रांति से है
अमर सिंह चमकीला की कहानी
चमकीला का जन्म पंजाब के लुधियाना के पास दुगरी गाँव में रविदासिया सिख चमार समुदाय में 21 जुलाई 1960 को हुआ था. इनके पिता करतार कौर और माता हरि सिंह संडीला की चमकीला सबसे छोटी संतान था, चमकीला की शिक्षा प्राइमरी स्कूल में हुई. उन्हें लुधियाना की एक कपड़ा मिल में काम मिल गया. जहाँ काम करते करते वह वहीं गाने भी लिखता था और गाता भी था.
चमकीला को बचपन से ही गायकी का शौक था जिसके चलते उन्होंने हारमोनियम और ढोलकी बजाना सीखा, और कुछ ही समय बाद चमकीला ने मोहम्मद सादिक और शिंदा जैसे पंजाबी लोक कलाकारों के साथ अभिनय किया था. अकेले गाने में करियर बनाने से पहले चमकीला ने शिंदा के लिए बहुत गीत लिखे थे.
चमकीला पंजाब के मेहसामपुर में अपना शो करने गए थे, वहीं 8 मार्च 1988 को लगभग 2 बजे कुछ लोगों ने चमकीला को अपने वाहन से बाहर निकलते ही गोली मार दी गई. वह लोग मोटरसाइकिल पर सवार थे. जिसमें चमकीला और उनकी पत्नी के साथ उनके गायक साथी को भी मार दिया था. उस गोलीबारी के संबंध में कभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई और मामला कभी हल नहीं हुआ. जिसके चलते चमकीला की हत्या अनसुलझी हुई रह गई. उनकी हत्या के लोगो के अपने हिसाब से अलग-अलग अनुमान भी लगाएं. लेकिन उनकी हत्या के आरोपी का कुछ पता नहीं चला.
कुछ लोग उनकी हत्या को ऑनर किलिंग का मामला बताते है, क्योंकि चमकीला ने अपनी जाति से बड़ी जाति की लडकी से प्यार किया और शादी की थी. वहीं कुछ लोगो का अनुमान है कि खालिस्तानियों ने उनकी हत्या की थी. क्योंकि खालिस्तानियों को उनके गाने, समाज में बुरा सन्देश फ़ैलाने वाले लगते थे. उस समय पंजाब के हालात अस्थायी थे, जिसके चलते उनकी हत्या कि जाँच कभी हुई ही नही. और उनकी हत्या की गुथी कभी सुलझ नही पाई .
और पढ़ें : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के पीछे की कहानी, उनके पोते की जुबानी!