भारत में दिवाली के त्यौहार को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिलता है क्योंकि इस त्यौहार के साथ-साथ कई सारे और भी त्यौहार जैसे धनतेरस, गोबर्धन पूजा और भैयादूज भी मनाए जाते हैं. वहीं इन सभी त्यौहार में धनतेरस को लेकर कई सारी मान्यता है. दिवाली से पहले आने वाले इस त्यौहार धनतेरस (Dhanteras) पर ज्यादातर लोग सोना चांदी खरीदते हैं लेकिन अगर आप इस धनतेरस 5 चीजें खरीदते हैं तो साल बार आपके ऊपर लक्ष्मी- जी की कृपा बनी रहेगी.
धनतेरस के दिन इन 5 चीजों का लाएं घर
Also Read – इन 7 कारणों की वजह से लक्ष्मी नहीं करती घर में वास
बर्तन के साथ खरीदें मिठाई या चावल
धनतेरस के दिन अगर आप पर बर्तन खरीदते हैं तो आप उस बर्तन को खाली लेकर ना आए. उस बर्तन के साथ में मिठाई या थोड़े से चावल भी खरीद ले क्योंकि खाली बर्तन लाना शुभ नहीं माना जाता है. वहीं धनतेरस के दिन स्टील और लोहे से बने बर्तन भी नहीं खरीदने चाहिए.
झाड़ू खरीदने से आएगी लक्ष्मी
धनतेरस पर झाड़ू खरीदना शुभ माना गया है इसलिए धनतेरस पर झाड़ू जरुर खरीदना चाहिए साथ ही दिवाली के सदीं उस्सकी पूजा भी करनी चाहिए. कहते हैं कि झाड़ू खरीदने से घर की आर्थिक समस्याएं दूर होती है साथ ही मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है.
गोमती चक्र
धनतेरस के मौके पर गोमती चक्र खरीदना शुभ है। यह एक दुर्लभ समुद्री घोंघा है, जो गोमती नदी में ही पाया जाता है। इसे बेहद पवित्र माना जाता है और इसका पूजा में इस्तेमाल करने से बुरी नजर से बचा जा सकता है।
खाता बुक
धनतेरस के मौके पर अगर आप अपने बिजनेस या फिर अपने काम के लिए नई खाता बुक खरीदना शुभ होता है. कहा जाता है कि अगर आप धनतेरस के मौके पर नई खाता बुक खरीदकर इसकी पूजा करते हैं तो आपको सालभर खूब धन की प्राप्ति होगी.
लक्ष्मी गणेश की मूर्ति
धनतेरस के दिन आप मिट्टी या किसी धातु से बनी लक्ष्मी गणेश की मूर्ति भी खरीदना शुभ माना गया है. इस दिन लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीद कर दिवाली पर इसका पूजन आप करें। इससे घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है।
Also Read- Diwali पर वनवास से लौटे भगवान राम की जगह क्यों होती है लक्ष्मी जी की पूजा.