अगर घर में होती है ये चीजें घर में नहीं रुकेगी लक्ष्मी
हिन्दू धर्म में देवी लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है और आजकल के समय में हर व्यक्ति को धन की जरुरत होती है। वहीं जिस भी घर में लक्ष्मी-जी आती है उस घर में पैसा, सुख और समृद्धि वास करती है। वहीं अगर लक्ष्मी-जी रूठ जाए तो न ही घर में पैसा आता है न ही सुख आता है और ऐसा होने के 7 कारण है जिसकी वजह से लक्ष्मी घर में नहीं रूकती हैं।
इन 7 कारणों की वजह से लक्ष्मी-जी नहीं करती घर में वास
1. माता-पिता का अपमान
जिस भी घर में बच्चों द्वारा माता-पिता का अपमान किया जाता है उस घर में लक्ष्मी जी वास नहीं करती है। कहा जाता है कि माता ये समझती है इस घर में जब घर के बड़े लोगों का अपमान हो रहा है तो उनका भी अपमान होगा।
2. अत्यधिक गुस्सा आना
अगर घर में किसी को भी सबसे ज्यादा गुस्सा आता है और इस गुस्से के कारण झगडे होते हैं तो उस घर में लक्ष्मी-जी नहीं आती है और ऐसा इसलिए क्योंकि इस घर में हर समय तनाव का माहौल बना रहता है जिसके कारण लक्ष्मी-जी उस घर में रहना पसंद नहीं करती है।
3. घर में झूठे बर्तन रखना
अगर घर में खाना खाने के बाद तुरंत झूठे बर्तन या घर की रसोई में चीजें सही तरह से नही रखी गयी है तो उस घर में लक्ष्मी रहना पसंद नहीं करती है क्योंकि माता को गन्दगी से बहुत ही नफरत है।
4. शाम को झाड़ू लगाना या उत्तर दिशा में कूड़ा रखना
कहते हैं कि शाम का समय घरों में लक्ष्मी-जी के आने का समय होता है और इस वजह से घर में शाम के समय झाड़ू नहीं लगाना चाहिए साथ ही उत्तर दिशा में कूड़ा नहीं रखना चहिए। अगर ऐसा होता है तो लक्ष्मी-जी उस घर में वास नहीं करती है।
5. खाने का इंतजार करवाना
अगर शाम के समय आपको खाना परोसा जाए और आप उसे इंतजार करवाते हैं तो उस घर में भी लक्ष्मी-जी वास नहीं करती है। कहा जाता है कि खाने को इंतजार करवाना लक्ष्मी-जी का अपमान करना है और ऐसा अगर किसी घर में होता है तो उस घर में लक्ष्मी-जी वास नही करती है।
6. शाम के समय नमक का दान करना
अगर आप शाम के समय पडोसी, मित्र या रिश्तेदार को नमक का दान करते हैं तो उस घर में लक्ष्मीजी नहीं रहती है क्योंकि नमक को कमाया जाता है और शाम के समय उसे दान किया जाना शुभ नहीं माना जाता है।
7. सिर्फ लक्ष्मी-जी की पूजा करना
जिस भी घर में सिर्फ लक्ष्मी-जी की पूजा होती है उस घर में लक्ष्मी-जी वास नही करती है कहते है घर में अगर लक्ष्मी-जी की पूजा होती है और नारायण-जी की पूजा भी होनी चाहिए तो ही उस घर में लक्ष्मी-जी रहती हैं।