Top 10 Buddha Quotes – महात्मा गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक थे. उन्होंने अपने जीवन में हमेशा लोगों को अहिंसा और करुणा का भाव सिखाया. गौतम बुद्ध का जन्म नेपाल स्थित लुम्बिनी में 563वीं ईसा पूर्व में एक राजपरिवार में हुआ था. गौतम बुद्ध के अनमोल विचार व्यक्ति को जीवन में सफल और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं.
भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के तमाम देशो में बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं. कई देशों में बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं. अगर आप अपने जीवन में ज्ञान का प्रकाश चाहते हैं और जीवन को बेहतर तरीके से जीना चाहते हैं, तो महात्मा बुद्ध के अनमोल वचन को एक बार जरूर पढ़ें.
ALSO READ: कहाँ से आया ISKCON का concept और ISKCON का असल मतलब क्या है?
उनके द्वारा दिए गए वचनों में आपको जीवन की वास्तविकता का एहसास होगा. आपको इस बात का एहसास होगा कि मोह-माया से अलग भी एक दुनिया है जिसे कोई भी व्यक्ति सच्चाई और अपनी इन्द्रियों पर कण्ट्रोल करके जी सकता है. महात्मा बुद्ध के कौन से विचार हैं जो मनुष्य को सफल बनाते हैं…
महात्मा बुद्ध के अनमोल वचन – Top 10 Buddha Quotes
- बुद्ध कहते हैं कि, इंसान जैसा सोचता है उसकी सोच जैसी होती है वह वैसा ही बना जाता है. कोई मनुष्य बुरी सोच के साथ बोलता या काम करता है, तो उसे कष्ट ही मिलता है. वहीं यदि कोई व्यक्ति शुद्ध विचारों के साथ बोलता या काम करता है, तो उसे जीवन में खुशियां मिलती हैं. ये खुशी उसकी परछाई की तरह उसका साथ कभी नहीं छोड़ती है.
- महात्मा गौतम बुद्ध ने कहा है कि जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से बेहतर स्वयं पर विजय प्राप्त करना है. यदि स्वयं पर विजय प्राप्त कर लिया तो फिर जीत हमेशा तुम्हारी होगी. इसे तुमसे कोई नहीं छीन सकता.
- गौतम बुद्ध कहते हैं कि व्यक्ति कभी भी बुराई से बुराई को खत्म नहीं कर सकता है. इसे खत्म करने के लिए व्यक्ति को प्रेम का सहारा लेना पड़ता है. प्रेम से दुनिया की हर बड़ी चीजों को जीता जा सकता है.
- महात्मा बुद्ध के अनुसार, भविष्य के बारे में सपने देखकर अभी से मत उलझो. भूतकाल के समय को याद करके पछताने से अच्छा है अपने वर्तमान में रहो. खुश रहने का सबसे अच्छा तरीका यही है. जिस तरह से एक जलता हुआ दिया हजारों लोगों को रौशनी देता है, ठीक वैसे ही खुशियां बाटने से आपस में प्यार बढ़ता है. बुद्ध के अनुसार, खुशियां बांटने से हमेशा बढ़ती हैं. कभी कम नहीं होती हैं.
- बुद्ध के अनुसार, जंगली जानवर की अपेक्षा कपटी और दुष्ट मित्र से डरना चाहिए. जंगली जानवर आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन एक बुरा मित्र आपकी बुद्धि को नुकसान पहुंचा सकता है.
- जिसे जान-बूझकर झूठ बोलने में लज्जा नहीं, वह कोई भी पाप कर सकता है, इसलिए तू यह हृदय में अंकित कर ले कि मैं हंसी-मजाक में भी कभी असत्य नहीं बोलूंगा.
- ये लोग भी कैसे हैं. साम्प्रदायिक मतों में पड़कर अनेक तरह की दलीलें पेश करते हैं और सत्य और असत्य दोनों का ही प्रतिपादन कर देते हैं, अरे! सत्य तो जगत में एक ही है, अनेक नहीं.
- सभा में, परिषद में अथवा एकांत में किसी से झूठ न बोलें. झूठ बोलने के लिए दूसरों को प्रेरित न करें और न झूठ बोलने वाले को प्रोत्साहन दें. असत्य का सर्वांश में परित्याग कर देना चाहिए.
ALSO READ: सिखों के तीसरे गुरु, गुरु अमर दास जी के 10 अनमोल वचन.