मात्र सनातम धर्म ही ऐसा है जहाँ एकेश्वरवाद जैसा कोई कांसेप्ट नहीं है. इस धर्म में हर तरह के देवताओं की पूजा होती और उनको उनकी मान्यता के आधार पर भोग चढ़ाया जाता है. वहीँ अक्सर हम देखते हैं की सनातन धर्म और मंदिरों का सिलसिला भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्वभर में फैला हुआ है. जहाँ भी जाओ आपको भारतीय और भारतीय कल्चर से अपने आराध्य की पूजा करते हुए मिल जाएंगे.
ALSO READ: देवों के देव भगवान शंकर को क्यों चढ़ाया जाता है धतूरा?
भारत में हिंदू मंदिर (Hindu Temple) होना आम बात है लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के अलावा विदेश में भी कई सारे हिंदू देवी देवताओं के मंदिर (Hindu Temples Outside India) मौजूद हैं. विदेशों में मौजूद कई मंदिर (Hindu Temples Outside India) तो इतने प्रसिद्ध है कि यहां पर लोग दूर दूर से दर्शन के लिए पहुंचते हैं. आज विदेशों में मौजूद इन खास मंदिरों के बारे में आपको बताते हैं.
अंकोरवाट मंदिर, कम्बोडिया (Angkor Wat Temple, Cambodia)
ये मंदिर कंबोडिया में स्थित है, जहां भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. हिंदू मंदिर में ये दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर माना जाता है. इस मंदिर की स्थापना 12वीं सदी में कम्बुज के राजा सूर्यवर्मा द्वारा की गई थी. इस मंदिर की चौड़ाई 650 फुट और लंबाई ढाई मील है. साथ ही मंदिर के चारों ओर गहरी खाई भी है. इस मंदिर में हर साल आपको लाखों की संख्या में श्रद्धालु दिखाई देंगे. अंकोरवाट मंदिर को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में गिना जाता है.
पशुपतिनाथ मंदिर, नेपाल (Pashupatinath Temple, Nepal)
नेपाल देश की राजधानी काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर स्थित है. इस मंदिर को दुनिया के सबसे प्राचीन मंदिरों में गिना जाता है. यहां पशुपति के रूप में भगवान शिव की पूजा की जाती है. इस मंदिर के दर्शन करने के लिए हर साल यहां लोगों की भीड़ जमा रहती है. आपको बता दें, यूनेस्को ने इस मंदिर को विश्व विरासत स्थल का दर्जा दिया हुआ है.
सागर शिव मंदिर, मोरिसस (Sagar Shiva Temple, Mauritius)
मॉरीशस में सागर शिव मंदिर हिंदू धर्म के लोगों के लिए बहुत ही पवित्र स्थल है. इस मंदिर की स्थापना 2007 में की गई थी. मॉरीशस में बड़ी संख्या में हिंदू धर्म के लोग मौजूद है यहां पर लाखों लोग भगवान शिव के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस मंदिर में भगवान शिव की 108 फीट की ऊंची प्रतिमा मौजूद हैं.
मुरुगन मंदिर, ऑस्ट्रेलिया (Murugan Temple, Australia)
मुरूगन मंदिर ऑस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी में मौजूद है. ये मंदिर पहाड़ों के देवता भगवान मुरूगन पर बनाया गया है. अगर आपको इस मंदिर के दर्शन करने हैं, तो आपको न्यू साउथ वेल्क के पहाड़ों पर जाना होगा. ये मंदिर यहां के हिन्दुओं के बीच बेहद लोकप्रिय है.
प्रम्बानन मंदिर, इंडोनेशिया (Prambanan Temple, Indonesia)
इंडोनेशिया में वैसे तो कई हिंदू मंदिर मौजूद हैं, लेकिन वहां के सबसे लोकप्रिय मंदिर है, प्रम्बानन मंदिर. इस मंदिर का निर्माण 9वीं शताब्दी में किया गया था. इस मंदिर को भी यूनेस्को ने विश्व विरासत स्थल का दर्जा दिया हुआ है. ये मंदिर न केवल इंडोनेशिया, बल्कि दक्षिण एशिया का भी बहुत बड़ा मंदिर है.
ALSO READ: शंकर भगवान के 7 अत्यंत शक्तिशाली और प्रभावशाली मंत्र.