48 घंटे के अंदर आजम खान पर दूसरा मामला दर्ज
बदजुबानी के मामले में आजम खान (Ajam Khan) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। विधायकी गंवाने के बाद भी समाजवादी पार्टी (Samajvadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के खिलाफ रामपुर उपचुनाव (Rampur By-poll election) प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण का एक और मामला दर्ज कर लिया गया है। उनके खिलाफ पुलिस ने 48 घंटे में यह दूसरा मामला दर्ज किया है। एक दिसंबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रामपुर आए थे।
Also read- भड़काऊ भाषण मामले में सपा विधायक आजम खान को तीन साल की सजा, छीन सकती है विधायक की सदस्यता
27 अक्तूबर को छीन गई थी विधायकी
आजम खान के खिलाफ पहले से ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने 90 से अधिक मामले दर्ज कर रखा है। आजम खान के खिलाफ यह मामला महिलाओं और प्रशासन के अधिकारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का है और इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के गंज थाना में शिकायत दर्ज किया गया है। अभी कुछ दिन पहले ही 27 अक्टूबर को अदालत ने नफरती भाषण देने के मामले में आजम खान को तीन साल की सजा सुनाई है। जिस कारण उनकी विधायकी भी चली गई है।
साथी नेता के लिए कर रहे थे कार्यक्रम
आजम खां की विधायकी छीन जाने के बाद रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। जिसमें आसिम राजा सपा की ओर से प्रत्याशी हैं। उन्हीं के समर्थन में 29 नवंबर को आजम खान ने शुतरखाना के चौराहे पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। आजम खान पर यह आरोप है कि अपने भाषण उन्होंने अपनी सरकार के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए महिलाओं और अधिकारियों के प्रति भद्दी टिप्पणी की थी। इस मामले में बृहस्पतिवार की रात को महिला शहनाज बेगम ने थाना गंज में शिकायत दर्ज करवाई थी।
आचार संहिता का किया था उल्लंघन
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला के मुताबिक आजम खान पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का भी आरोप है। साथ ही सपा नेता पर संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ गलत बयानबाजी करने का भी आरोप है। इसी कारण से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। मीडिया ख़बरों के अनुसार अब आजम खान के खिलाफ विचाराधीन मुकदमों की संख्या 95 हो गई है ।