UP Chunav 2022: 'अखिलेश के चच्चा आजम खान ने…', सपा पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

0
109
UP Chunav 2022: 'अखिलेश के चच्चा आजम खान ने…', सपा पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश चुनावों (Uttar Pradesh Election) के चलते इस वक्त प्रदेश की राजनीति चरम पर पहुंची गुई हैं। इस वक्त सभी पार्टियों ने अपने दिग्गजों की फौज को यूपी चुनाव के मिशन में उतार दिया। बीजेपी (BJP in Uttar Pradesh Election) की तरफ से भी चुनाव प्रचार इस वक्त जोरों-शोरों पर चल रहा है। 

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) भी चुनाव को लेकर एकदम एक्टिव मोड़ में आ गए हैं। वो जगह-जगह जाकर इस वक्त प्रचार में जुटे हैं। केशव प्रसाद मौर्य हाल ही में बरेली पहुंचे, जिस दौरान वो समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया। मौर्य ने कहा कि अखिलेश के चच्चा आजम ने मुजफ्फरनगर में बेटी की हत्या करने वालों को फोन करके छुड़ाया था।

उन्होंने कहा कि सपा ने जो प्रत्याशी बनाए, उनमें जेल व बेल वाले शामिल हैं। विपक्ष में रहते हुए अखिलेश अपने समय की बिजली की तरह गायब रहे। आगे केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी सरकार क जनहित की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास सिर्फ बीजेपी में ही संभव है।

उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी ने कहा था कि दिल्ली से अगर एक रुपये राज्यों को भेजे जाते हैं, तो लाभार्थी के पास 15 पैसे ही पहुंचते हैं, बाकी के 85 पैसे बीच वालों की जेब में जाते हैं। लेकिन अब सभी के खातों में पूरी रकम आ रही है। मौर्य ने दावा किया कि 10 मार्च को फिर  प्रदेश में 300 से अधिक सीटों पर कमल खिलेगा। साथ ही उन्होंने प्रत्याशी डॉ. राघवेंद्र शर्मा के लिए वोट डालने की अपील की।

डिप्टी सीएम ने कहा कि 100 में 60 हमारा है और बाकी 40 में बंटवारा है। बंटवारे में भी हमारा है। विकास के लिए लक्ष्मी की जरूरत होती है जो कमल के फूल पर बैठकर आती है। साइकिल, हाथ या हाथी पर बैठकर नहीं। आगे उन्होंने ने कहा कि 10 मार्च को जनता सपा का नाम बदलकर समाप्तवादी पार्टी रखने जा रही है। 

मौर्य ने कहा कि सपा में गुंडागर्दी, दंगा, लोगों का पलायन, भ्रष्टाचार हुआ। जबकि बीजेपी ने सुशासन और भय मुक्त प्रदेश दिया। ये  ट्रेलर है, 2022 में जीत के बाद सुशासन की पूरी फिल्म पेश की जाएगी। इसके अलावा जयंत और अखिलेश की दोस्ती पर उन्होंने कहा कि ये दोस्ती 10 मार्च के बाद कहीं दुश्मनी में ना बदल जाए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here