सेल्फी खींचने पर राहुल गांधी को आया गुस्सा
कांग्रेस और राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा ने राजस्थान के अपने पड़ाव को खत्म करते हुए हरियाणा में एंट्री कर ली है. वहीं इस बीच अब राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें लोग उनका गुस्सा एक युवक पर दिखा। लोग यह देखकर हैरान रह गए। और इस विडियो के वायरल होने के बाद वो इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं.
Also Read- भारत जोड़ो यात्रा का 103वां दिन, गहलोत, पायलट सहित सभी कर रहे राहुल के साथ कदमताल.
जानिए कब और कहाँ आया राहुल को गुस्सा
दरअसल, यह पूरा मामला राजस्थान और हरियाणा की बॉर्डर पर हुआ यहाँ पर भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ा एक कार्यक्रम फ्लैग एक्सचेंज कार्यक्रम रखा गया था। वहीं इस दौरान मंच पर राहुल गांधी और कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। इसी दौरान एक युवक आया और राहुल गांधी के साथ मंच पर सेल्फी लेने लगा। इसी बात पर राहुल गांधी को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने युवक का डांटते हुए उसका हाथ झटक दिया। इस दौरान मंच कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की कर दी। इससे राहुल बेहद ही गुस्से में नजर आए।
विडियो हुआ वायरल
वहीं इस विडियो को मिस्टर सिन्हा नाम के एक यूजर ने ट्वीटर पर शेयर किया है. जो कि तेजी से वायरल हो रहा है. वहीँ इस विडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजना ने राहुल गांधी के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि अब चमचों को समझ लेना चाहिए, कौन नफ़रत करता है आम पब्लिक से, लेकिन चमचों को गुलामी की आदत जो हो गई है। वहीं प्रवीन श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा है कि ये नफरत के बाजार में मोहब्बत बाटनें का नया तरीका?
स्वास्थ्य मंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा को कैंसल करने की सलाह
आपको बता दें, हाल ही चीन से फैले कोरोना वायरस के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक पत्र लिखकर कांग्रेस राहुल गांधी से कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत जोड़ो यात्रा को कैंसल करने को कहा है। केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी को एक पत्र लिखकर उनकी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करने कहा है। वहीं मंडाविया ने ये लिखा कि राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो, मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग कराया जाए.
Also Read- जानिए क्यों ढाई महीने की बच्ची को लेकर विधानसभा पहुंची MLA.