गुजरात दौरे पर 15,670 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ
जैसे-जैसे गुजरात (Gujarat) विधानसभा चुनाव (assembly election) नजदीक आ रहा है, राज्य में नेताओं का आवागमन बढ़ते जा रहा है। आज बुधवार, 19 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) ने राजधानी गांधीनगर (Gandhinagar) में डिफेंस एक्सपो 2022 (DefExpo 2022) का उद्घाटन किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने 52 विंग वायु सेना स्टेशन डीसा का शिलान्यास भी किया। प्रधानमंत्री ने उद्घाटन समारोह में कहा कि यह DefExpo 2022 एक नई शुरुआत की प्रतीक है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर के अदालज (Adalaj) में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया। इस चुनावी दौर में प्रधानमंत्री अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान 15,670 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे।
Also read- मोदी का बड़ा फैन है ये कारोबारी, PM की सोने की मूर्तियां बनाकर दिखाई अपनी दीवानगी
स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ
स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों के साथ उनकी क्लास में बैठकर बातचीत की। इस दौरान मोदी ने कहा कि हाल ही में शुरू की गई 5जी दूरसंचार सेवा देश में शिक्षा प्रणाली को एक स्तर ऊपर तक ले जाएगी। वहीं दूसरी तरफ डिफेंस एक्सपो 2022 के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि यह डिफेंस एक्सपो ‘Path to Pride’ थीम के तहत आयोजित हुआ है और इसकी प्रदर्शनी में रक्षा क्षेत्र की भारतीय कंपनियों की अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी देखी गई है।
स्मार्ट क्लासरूम होंगे विकसित
प्रधानमंत्री मोदी ने मिशन स्कूल आफ एक्सीलेंस पर कहा कि इस योजना के तहत एक लाख से अधिक स्मार्ट क्लासरूम (Smart Classroom) को विकसित किया जाएगा। उन्होंने मिशन स्कूल आफ एक्सीलेंस के तहत ही स्कूलों में 50,000 नए क्लासरूम विकसित करने का भी वादा किया। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ये 5G का जवना है, जिसके कारण देश भर में बड़ा बदलाव आएगा। 5G हमारी शिक्ष प्रणाली के साथ-साथ देश को भी अगले स्तर पर लेकर जायेगा।
भाषा केवल संचार का एक माध्यम
प्रधानमंत्री ने वर्चुअल रियलिटी के बारे में छात्रों को बताते हुए कहा कि मिशन स्कूल आफ एक्सीलेंस के तहत नए युग के बच्चे वर्चुअल रियलिटी के जरिए भी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि गुजरात ने मिशन स्कूल आफ एक्सीलेंस के जरिए इस दिशा में पहला कदम रखा है। उन्होंने भाषा को लेकर कहा कि आज के दिन अंग्रेजी भाषा मॉडर्न और पढ़े-लिखे होने का दूसरा नाम बन गया है, जबकि कोई भाषा केवल संचार का एक माध्यम है। उन्होंने आगे कहा कि, अब हम भारतीय भाषा में पढाई या अध्ययन करने के प्रचलन को आगे बढ़ा रहे है।
गुजरात की शिक्षा पर पहले से ही मैदान में हैं केजरीवाल
इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी शिक्षा को लेकर गुजरात की जनता के बीच जा चुके हैं। केजरीवाल ने गुजरात के स्कूलों की तुलना दिल्ली के पहले जैसे स्कूलों से की थी। अब गुजरात विधानसभा चुनाव में यह देखना दिलचस्प होगा की गुजरात की जनता शिक्षा को लेकर इन दोनों पार्टियों में से किस पर अपना भरोसा दिखाती है। Also read- प्रधानमंत्री ने आज किया देश में 5G सेवा की शुरुआत, यूज़र्स को मिलेंगे ये फायदे