तिहाड़ में बंद ठग सुकेश का लेटर बम
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) तिहाड़ (Tihar) जेल में बंद है, लेकिन उसके एक के बाद एक लेटर ने राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ा दिया है। हाल ही में सुकेश ने दिल्ली के LG विनय सक्सेना (LG Vinay Saksena) को दो खत लिखे हैं। इससे पहले भी इस फ्रॉड ने एक लेटर अपने वकील को लिखा था, जिसमें सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीस को लेकर बड़ा खुलासा किया था। सुकेश की इन चिट्ठियों के कारण सियासत में आरोप-प्रत्यारोपों का खेल शुरू हो गया है।
Also read- जानिए कैसे PM मोदी पंजाब में डेरा ब्यास मुखी से मुलाकत करके बदलेंगे हिमाचल चुनाव का रुख
जेल प्रशासन ने की ठग को डराने की कोशिश
जेल में बंद इस ठग ने अपने लेटरों के जरिये यह दावा किया है कि उसने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के फार्म हाउस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 50 करोड़ रुपए दिए थे। इसके बाद सुकेश ने अपनी तीन पन्नों की चिट्ठी में केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर यह आरोप लगाया है कि, चिट्ठी लिखने के बाद मुझे तिहाड़ जेल के पूर्व DG और प्रशासन धमकियां दे रहा है। उसने आगे कहा कि मैं केजरीवाल और उनके मंत्री सत्येंद्र जैन के प्रशासन से डरने वाला नहीं हूं। सुकेश ने अपनी चिट्ठी में यह भी दावा किया है कि जो जानकारियां उसने दी हैं वो पूरी तरह सही हैं।
राजनीतिक गलियारे में आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू
इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख को घेरते हुए उन्हें महाठग यानि की सभी ठगों का गुरु करार दिया।
इसके बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने पलटवार करते हुए कहा है कि एमसीडी (MCD) और गुजरात चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) के कारण भाजपा हमारे खिलाफ साजिश रच रही है। उन्होंने आगे ये भी कहा कि सुनने में आया है की अगले हफ्ते नड्डा सुकेश को भाजपा में शामिल करने वाले हैं।
सिसोदिया ने शनिवार, 5 नवंबर को एक ट्वीट के जरिये कहा कि, “MCD और गुजरात में बुरी तरह हार के डर से भाजपा ने तिहाड़ में बंद एक ठग से डील की है, वो रोज केजरीवाल जी के खिलाफ बेतुके आरोप लगाएगा और बदले में भाजपा उसके केस में उसकी मदद करेगी. मैंने सुना है अगले हफ्ते उसे नड्डा जी भाजपा में शामिल करवाएंगे।”
Also read- ‘झाड़ू’ की वजह से इतिहास रच सकते हैं मोदी!, वहीं केजरीवाल का गुजरात में पंजाब वाला दांव