प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) controversies
चाहे वह उनकी वैवाहिक जिंदगी हो या शैक्षिक योग्यता पर सवाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी (Prime Minister Narendra Damodardas Modi) शुरू से ही अपने व्यक्तिगत जीवन को लेकर विवादों का हिस्सा रहे है। आज हम प्रधानमंत्री मोदी के उन controversies को देखते हैं जो इतिहास के पन्नों में उनके राजनीतिक करियर को धूमिल कर सकती है। आपको लगेगा की हम फिर से गोधरा कांड का मुद्दा उठाने वाले है लेकिन नहीं, सबसे पहले Snoopgate controversy को जान ले जो प्रधानमंत्री पे 2013 में लगाया गया एक आरोप था, जिसमे कथित रूप से नरेंद्र मोदी ने एक architect महिला पर जासूसी करवाई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री के सूट की controversy को देख सकते हैं, जिसमे उनकी सूट 4.31 करोड़ में नीलम की गई थी, वो भी उनके डिग्री विवाद से ज्यादा जनता के बीच चर्चा का विषय बनी थी। आपको प्रधानमंत्री के डिग्री विवाद के बारे में तो मालूम ही होगा, जिस कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री ने delhi university से प्रधानमंत्री की डिग्री की मांग की थी। दूसरी तरफ मोदी जी के चाय बेचने पर भी एक समय देश में बहुत बवाल हुआ था। अंत में हम आपको उस विवाद के बारे में भी याद दिलवाना चाहते है जिसमे प्रधानमंत्री को कारन थापर के शो में पानी पीना पड़ गया था। पार्डन के पीछे हमारे प्रधानमंत्री पे हिंदू-मुस्लिम वैमनस्य को बढ़ावा देना का इल्जाम लगता आया है।
Also read- भारत जोड़ो यात्रा पर कोरोना की मार या फिर विपक्षियों की तलवार
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) controversies
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कभी युवराज के नाम से विपक्ष की चर्चा में बने रहे तो कभी अपने विवाद भरे बयानों से मीडिया की सुर्ख़ियों में रहे। उनके बारे में सबसे बड़ा विवाद यही है की वो कभी भी देश की जनता को छोड़ विदेश के दौरे पर निकल जाते हैं … उनका भरी संसद में प्रधानमंत्री मोदी को आँख मारना और गले लगाना एक तरफ मीडिया सुर्ख़ियों में आलोचना का केंद्र बना तो दूसरी तरफ जनता को ये मासूमियत भरी हरकत नजर आई। आयोजनों में जनता को सम्बोधित करते हुए उनकी जुबान फिसलना भी काफी विवाद भरा है … अगर आप हाल की स्थिति को देखे तो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी वो काफी विवादों से घिरे रहे है, हाँ लेकिन इस यात्रा से जुड़े विवादों ने राहुल गाँधी को नुकसान से ज्यादा फायदा पहुँचाया है। कांग्रेस अध्यक्ष बने रहना भी राहुल को विवादों में खड़ा करता है लेकिन राहुल गाँधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना भी उनपर लगे सारे आरोपों को ख़ारिज करता है और उनकी छवी को कांग्रेस के बाकी नेताओं से अलग बनाता है।
- अमित शाह (Amit Shah) controversies
वर्तमान में BJP SUPPORTERS जिन्हे राजनीति के चाणकय के रूप में देखते है उन्हें राजनीती में इस ओहदे के लिए काफी विवादों का सामना करना पड़ा है। गोधरा कांड के कारण जहां एक तरफ अमित शाह (Amit Shah) मीडिया में विवादों का केंद्र बने रहे तो वहीं वेस्टर्न उत्तर प्रदेश में एक ऐसी जगह पर CONTROVERSIAL SPEECH दे डाली जहां लोगों के दिलों में दंगों की आग पहले से लगी हुई थी NRC हो या देश में हिजाब का मामला अमित शाह अपने किसी न किसी बयान से विवादों में घिरते नजर आ ही जायेंगे। उनके गृहराज्य में हुई Snooping controversy भी शाह को जनता के कटघरे में खड़ा करते दिखेगी, दूसरी तरफ शाह से जुड़ा गैंगस्टर शोहराबुद्दीन शेख की हत्या का विवाद भी एक समय गृहमंत्री के लिए चिंता का विषय था, जिसमे उनपर CBI ने ये भी आरोप लगाया था की अपनी गिरफ्तारी से पहले के महीनों में वो underground हो गए थे और इसका प्रमाण आपको इससे मिल जायेगा की उस दौरान उन्होंने अपने सरकारी मोबाइल फोन और अपनी सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल बंद कर दिया था।
- ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) controversies
देश, बंगाल और हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी की ‘दीदी’ सियासी दुनिया जिन्हे ब्लैक शीप के रूप में देखती हैं .. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)ने बंगाल (west Bengal) की सत्ता संभाल ये साबित कर दिए की वो एक कुशल रणनीतिकार है …. लेकिन विवाद और दीदी का हमेसा से एक गहरा नाता रहा है। उनके राज्य में चुनाव के बाद ही राजनीतिक हिंसा उनको विवादों के कटघड़े में खडा करती रही है और इस बात का सबसे बड़ा प्रमाण NHRC की रिपोर्ट देती है जिसमे पश्चिम बंगाल को dictatorship वाला राज्य बताया गया है। दीदी पर अक्सर राज्य में मानवाधिकारों के हनन का आरोप लगता आया है और प्रधानमंत्री मोदी के आलोचना करने के विवाद में, अपने विपक्षियों पर हमला करने के कारण राज्य में एक तानाशाह के रूप में भी उन्हें देखा जाता है .. इसका EXAMPLE आपको प्रियंका शर्मा वाले INCIDENT से मिल गया होगा जिसमे उन्होंने अपने खिलाफ MEME शेयर करने के लिए भी लोगों को जेल में डालना शुरू कर दिया था।
- योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) controversies
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपनी कड़ी बातों और कामों के लिए देश के सबसे बहुचर्चित मुख्यमंत्रियों में शामिल हैं .. हाँ लेकिन इसके साथ ही उनकी राजनीतिक यात्रा विवादों से घिरी रही है। अक्सर मीडिया ख़बरों में हिन्दू-मुस्लिम या अन्य कोई धर्म से जुड़ा बयान कंट्रोवर्सी में रहता है, जैसे की उनका जनता को सम्बोधित करते हुए ये कहना कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिम महिलाएं हिन्दू के घरों में जाती है। दूसरी तरफ विकास दुबे जैसे अपराधियों का encounter करवाना भी मुख्यमंत्री योगी को विवादों से घेरता है, लेकिन जनता के बीच उनके लिए ये विवाद सकारत्मक ही रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूरे देश में बुलडोजर बाबा के नाम से भी काफी controversy में रहना पड़ा और ये संविधान के नजरिये से उनपर सवालिया निशान भी छोड़ता है। 2005 में योगी आदित्यनाथ ईसाइयों को हिंदू बनाने के लिए भी काफी विवाद में रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उस समय 1,800 ईसाइयों को हिंदू धर्म में परिवर्तित किया गया था।
- अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) controversies
सियासत की दुनिया में बहुत जल्दी अपनी जगह बनाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) से तो वैसे बहुत सारी कॉन्ट्रोवर्सीज जुडी हैं, चाहे वो प्रधानमंत्री पर जुबानी हमला हो या फिर दिल्ली के LG से टकराव … राजनीति में उतरते ही पीएम मोदी को psychopath कहकर और उन पर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा कर वह मीडिया की सुर्ख़ियों में तो आये थें लेकिन इसके साथ ही उनके और विवादों का सिलसिला शुरू हुआ …. कभी कुमार विश्वास का पार्टी से अलग हो जाना तो कभी संगठन की शुरुआत करने में अहम भूमिका निभाने वाले योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना, केजरीवाल पर उँगलियाँ उठाता दीखता है। अरविंद केजरीवाल 2018 जून में उपराज्यपाल अनिल बैजल के सरकारी घर में अनशन पर बैठ कर भी विवाद से घिरे थे तो उस समय उन पर ये भी आरोप लग रहा था की केजरीवाल अपनी बाकी सब नौकरियों की तरह राजनीति को भी जल्दी अलविदा बोल देंगे, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी को एक राष्ट्रीय पार्टी बनाकर ये अटकलें तो दूर कर दी।