Karnataka Assembly Election result live updates Hindi: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों का वक्त आ गया है. राज्य की 224 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है. किसी भी पार्टी को बहुमत प्राप्त करने हेतु 113 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी. कर्नाटक चुनाव 2018 में भाजपा राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन इस कर्नाटक चुनाव 2023 में स्थिति कुछ अलग लग रही है. एग्जिट पोल्स के अनुसार राज्य में भाजपा की वापसी संभव नहीं है.
Karnataka result live Updates Hindi
चुनाव आयोग के अनुसार, र्नाटक विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है. कांग्रेस ने 224 सीटो में से कांग्रेस ने 123 सीट जीत ली है और बीजेपी ने 58 सीट जीती है.
चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है. कर्नाटकविधानसभा चुनाव की 224 सीटो में से कांग्रेस ने 111 सीट जीत ली है और बीजेपी ने 50 सीट जीती है.
- इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी किये आकड़ों के अनुसार, कांग्रेस ने 224 में से 29 सीट जीत ली है और 107 सीट पर बढ़त बनाये हुए है. वहीं बीजेपी ने 13 सीट जीती है तो वहीं 50 पर आगे है.
- चुनाव आयोग नें 224 में से 223 सीटों के रुझान जारी किए
चुनाव आयोग के रुझानों में भी कांग्रेस को बहुमत हासिल हो गया है. बीजेपी के साथ जेडीएस को भी झटका लगा है.• कांग्रेस- 117 सीट
• बीजेपी- 76 सीट
• जेडीएस- 24 सीट - Updates: रुझानों के अनुसार, कांग्रेस पार्टी 110 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 74 सीटों पर आगे है. वहीं independent इंडिपेंडेंट पार्टी 3, जनता दल (सेक्युलर) 25, कल्याण राज्य प्रगति पक्ष 1, सर्वोदय कर्नाटक पक्ष पार्टी 1 पर बढ़त बनाए हुए है.
- कर्नाटक में एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित होते दिख रहे हैं. कांग्रेस पार्टी 100 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 75 सीटों पर आगे है.
Karnataka assembly election result
- कर्नाटक में कांग्रेस 82 सीटों पर आगे है. वहीं, बीजेपी पिछड़ती जा रही है. पार्टी अब 68 सीटों पर आगे है.
- शुरुआती रुझानों में अब कांग्रेस आगे हो गई है. 87 सीटों पर आए रुझानों में कांग्रेस 42 पर, बीजेपी 36 पर आगे चल रही है. जेडीएस तीसरे नंबर पर है.
- कर्नाटक में 71 सीटों पर रुझान आ गए हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 32, कांग्रेस 31 पर आगे चल रही है.
- कर्नाटक में 35 सीटों पर रुझान आ गए हैं. बीजेपी 19, कांग्रेस 13 और जेडीएस 4 सीटों पर आगे चल रही है.
- कर्नाटक में पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है. 15 सीटों पर रुझान आ गए हैं. इनमें से 10 सीटों पर बीजेपी, 4 पर कांग्रेस और जेडीएस 2 सीटों पर आगे है.
- कर्नाटक (Karnataka result live Update) के सीएम बोम्मई ने हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. बोम्मई ने कहा, राज्य के लिए बड़ा दिन है. उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार भी राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, हमें अपने कामों के आधार पर भरोसा है कि हमें बहुमत मिलेगा.
- कर्नाटक में वोटों की गिनती शुरू हो गई है, दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर में जश्न का माहौल