बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जो अपने बेबाक और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती है और अब ये एक्ट्रेस राजनीति में एंट्री करने वाली है. दरअसल, बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने एक बयान दिया है और इस बयान के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कंगना रनौत राजनीति में एंट्री करने वाली है और जल्द ही चुनाव भी लड़ेंगी.
द्वारकाधीश मंदिर पहुंची थी कंगना
कई समय से हिट मूवी के तरस रही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने फिल्म तेजस के बुरी तरह से पीटने के बाद श्रीकृष्ण के दर्शन करने के लिए द्वारकाधीश मंदिर पहुंची थी.
वहीं कंगना रनौत ने द्वारकाधीश मंदिर दर्शन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है,कंगना ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा – कुछ दिनों से हृदय बहुत व्याकुल था, ऐसा मन हुआ कि द्वारिकाधीश के दर्शन करूँ, श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारिका में आते ही, यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा कि मेरी सारी तकलीफें खत्म हो गई. अब मेरा मन स्थिर हो गया। मुझे दर्शन के बाद काफी अच्छा एहसास हो रहा है. हे द्वारिकाधीश इसी तरह अपनी कृपा बनाये रखना हरे कृष्णा
एक्ट्रेस ने दिया चुनाव लड़ने का हिंट
वहीं एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत में लोकसभा चुनाव लड़ने का हिंट दिया है।एक्ट्रेस का कहना है अगर भगवान श्री कृष्ण की कृपा उनपर रही तो लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। वहीँ एक्ट्रेस के इस बयान के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द ही राजनीती में शामिल होकर चुनाव भी लड़ेंगी.
कुछ दिनों से हृदय बहुत व्याकुल था, ऐसा मन हुआ कि द्वारिकाधीश के दर्शन करूँ, श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारिका में आते ही, यहाँ की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा कि मेरी सारी चिन्तायें टूट कर मेरे कदमों में गिर गई हों।
मेरा मन स्थिर हो गया और अनंत आनंद की अनुभूति हुई।
हे… pic.twitter.com/MUOy9KmyTI— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 2, 2023
एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मेरी आने वाली फिल्म इमर्जेंसी की है जिसे मैं खुद डायरेक्ट करूंगी और एक्ट भी। तनु वेड्स मनु का तीसरा पार्ट भी जल्द ही आएगा, जिसे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया गया था।
29 फिल्मों में 19 फिल्में रही फ्लॉप
आपको बता दें, एक्ट्रेस ने कई सारी हिट मूवी दी है साथ ही ज्यादातर फ्लॉप फिल्में भी दी है. कंगना रनौत ने साल 2006 में गैंगस्टर फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे फैशन, तनु वेड्स मनु, क्वीन, काइट्स लाइफ इन अ मैट्रो और वन्स अपऑन अ टाइम इन मुंबई जैसी फिल्मों में नजर आईं. जहाँ फिल्मों में उनका रोल पसंद किया गया तो वहीँ फ़िल्में फ्लॉप रही.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने करियर में अभी तक 29 हिंदी फिल्मों में काम किया है और तेजस उनकी 30वीं फिल्म है. इन 29 फिल्मों में एक्ट्रेस की 19 फिल्में फ्लॉप रही हैं. वहीँ तेजस फिल्म भी फ्लॉप रही है और ये फिल्म अपन बजट भी निकाल पायी है.
Also Read-कश्मीर : मोदी सरकार और भारतीय सेना के खिलाफ बोलने वाली शेहला रशीद के क्यों बदल गए सुर ?.