दिल्ली की राजनीति में सुनामी आई हुई है, जिसमें एक-एक कर
आम आदमी पार्टी के ‘भ्रष्टाचारी नेता’ बहते
जा रहे हैं. पहले दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन गए और अब दिल्ली
के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया नपे हैं. उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत
में रखा गया है यानी वह जेल में बंद हैं. पिछले लंब समय से कथित तौर पर ऐसी खबरें
सामने आती रही हैं कि अरविंद केजरीवाल ही सिसोदिया के बढ़ते कद के कारण उनके पीछे
पड़े हैं. अब भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी कुछ ऐसी ही बात कही है, जिसके बाद से
बवाल मचा हुआ है.
क्या केजरीवाल रच रहे हैं साजिश?
मनोज तिवारी ने गुरुवार को कहा कि केजरीवाल, सिसोदिया को
अपने रास्ते से हटाने के लिए साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा, कल (बुधवार) आम आदमी पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि मनीष सिसोदिया को जेल
नंबर 1 में खतरनाक कैदियों के साथ रखकर उनकी हत्या की साज़िश रची जा रही है.
इस पर मनोज तिवारी ने कहा है कि अगर मनीष सिसोदिया को जेल में जान का खतरा है तो आम आदमी
पार्टी से बात कैसे कर सकते हैं?
दिल्ली की सारी जेल तो दिल्ली सरकार के अंडर में है तो क्या
मनीष सिसोदिया को अरविंद केजरीवाल से ही खतरा है?
उन्होंने तिहाड़ में बंद सत्येंद्र जैन को भी लपेटे में
लेते हुए कहा,
सत्येंद्र जैन जो कि हवाला के मामले में जेल में हैं, वो
कोर्ट में जाकर कहते हैं कि उनकी याददाश्त चली गई है, उनको
जेल में ऐसी सुविधाएं मिल रही थी कि एक खूंखार अपराधी उनको मसाज दे रहा था.
मनोज तिवारी ने कहा कि, अब ऐसा लग रहा है कि इसके
पीछे बहुत बड़ी साज़िश है.
मनीष सिसोदिया के पास अरविंद केजरीवाल के बहुत राज हैं तो क्या अरविंद केजरीवाल उनकी हत्या की साज़िश कर रहे हैं ?
और पढ़ें: ‘शराब
घोटाला, शिक्षा घोटाला, बस
घोटाला…’, इन सब के बावजूद दूध के धुले हैं केजरीवाल
सुरक्षा बढ़ाने की हुई मांग
भाजपा सांसद ने इन सारी चीजों को रखते हुए मनीष सिसोदिया की
सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अरविंद
केजरीवाल झूठ के मास्टर हैं.
अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से घबराकर 9/9 लोगों
से पत्र लिखवा रहे हैं. वो भी उन लोगों से जिनको वो गाली देते थे. अरविंद केजरीवाल
रंग बदलने में माहिर है. मनीष सिसोदिया की सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए, आरोप
लगना एक अलग बात है लेकिन मुझे अरविंद केजरीवाल की साज़िश की बू आ रही है. हम
चाहते हैं कि शराब घोटाले के मास्टर माइंड तक जांच एजेंसी पहुंचे ताकि लोग देख सके कि उनके बच्चों को शराबी बनाने की साज़िश किसकी थी.
केजरीवाल के राइटहैंड थे सिसोदिया
इसके साथ ही उन्होंने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर पत्र
लिखने वाले नेताओं को भी लपेटे में लिया. आपको बताते चलें कि मनीष सिसोदिया,
अरविंद केजरीवाल के राइट हैंड के समान थे. पूरी पार्टी की देख रेख, तमाम अहम
मंत्रालयों की देख रेख समेत ऐसी कई चीजें थी, जो सिसोदिया अकेले ही संभाल रहे थे.
कई मामलों को तो वो अपने स्तर पर ही निपटा देते थे. ऐसे में
अब जब उनकी गिरफ्तारी हुई है, तो ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि उनके पास आम
आदमी पार्टी या केजरीवाल के कई राज हैं, जो पार्टी की परेशानियां बढ़ा सकते हैं.
हालांकि, मनोज तिवारी के आरोपों में कितना दम है, यह आने वाले समय में स्पष्ट हो
जाएगा. वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की सुरक्षा
और उन्हें जेल से बाहर निकालने की कोशिशों में लगी हुई है.
और पढ़ें: ‘शैतान हिंदू’: पीएम मोदी के खिलाफ पाकिस्तानी जहर का
‘पोस्टमार्टम’