गुजरात की घटलोडिया सीट से जीतें CM भूपेंद्र पटेल
गुजरात चुनाव की मतगणना (Gujarat Election result 2022) मतों की गिनती पूरी हो चुकी है. और इन चुनाव बीजेपी में फिर से सत्ता पर काबिज होने जा रही है. वहीं इस बार इन चुनाव में गुजरात की सबसे हॉट सीट घटलोडिया (Ghatlodiya Assembly Seat) को राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल ने जीत लिया है जिसके बाद अब वो दोबारा रज्य की कमान संभालेंगे.
सीएम भूपेंद्र पटेल की जीत हुई पक्की
गुजरात की घटलोडिया (Ghatlodiya Assembly Seat) सीट से सीएम भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) चुनाव मैदान में उतरे और उन्होंने जीत हासिल की. उन्हें 1,38,050 वोट मिले. इससे पहले भी 2017 के विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यहां से जीत दर्ज की थी. 2017 के विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार शशिकांत पटेल को एक लाख 17 हजार से ज्यादा मतों हराया था. वहीं पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल को बीजेपी ने अब होने जा रहे चुनाव से 15 महीने पहले राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया था. इस बार कांग्रेस ने यहां से अमीबेन याज्ञनिक को टिकट दिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने विजय पटेल को यहाँ से मैदान में उतारा है.
2012 में आनंदी बेन ने जीता था चुनाव
वहीं 2012 में इस सीट से आनंदी बेन को बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा था. आनंदी बेन ने कांग्रेस के रमेश भाई पटेल को 1.10 लाख वोटों के भारी अंतर से हराया था. तब कुल 9 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था लेकिन बीजेपी और कांग्रेस को छोड़कर सभी की जमानत जब्त हो गई.
आपको बता दें, घाटलोडिया पाटीदार बहुल इलाका है साथ ही रबारी समाज का भी यहां दबदबा है.