राष्ट्रीय पार्टी बनेगी आम आदमी पार्टी
8 दिसंबर को इस बात का पता चल जाएगा कि गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनेगी. दरअसल, गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) की वोटिंग हुई थी और 8 दिसंबर को इन चुनाव का रिजल्ट आएगा. वहीं इन चुनाव में जहाँ बीजेपी में अपनी सत्ता को बचाने के लिए पूरा जोर लगाया है तो इस बार गुजरात चुनाव में पहली बार भाग ले रही आम आदमी पार्टी के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इसी के साथ आम आदमी पार्टी गुजरात में सिर्फ 2 सीटें जीतने के साथ ही इतिहास रच देगी और उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जायेगा.
कितने तरह की होती हैं पार्टियां?
देश में तीन तरह की पार्टियां हैं. राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय और क्षेत्रीय पार्टियां. देश में राष्ट्रीय पार्टियों की बात करें तो यह केवल सात ही हैं. वहीं राज्य स्तर के 35 दल और क्षेत्रीय दलों की संख्या 350 से अधिक हैं.
कैसे बनती है राष्ट्रीय पार्टी?
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया जाता है. इसके लिए तीन शर्तें तय की गई हैं. इनमें से जो भी पार्टी एक भी शर्त को पूरा कर लेती है तो उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया जाता है.
राष्ट्रीय पार्टी बनने की तीन शर्तें?
- कोई पार्टी तीन राज्यों के लोकसभा चुनाव में 2 फीसद सीटें जीते
- 4 लोकसभा सीटों के अलावा कोई पार्टी लोकसभा में 6 फीसदी वोट हासिल करे या विधानसभा चुनावों में कम से कम चार या इससे अधिक राज्यों में 6 फीसदी वोट जुटाए.
- कोई पार्टी चार या इससे अधिक राज्यों में क्षेत्रीय पार्टी के रूप में मान्यता रखे.
राष्ट्रीय पार्टी बनने वाली है AAP?
दिल्ली, पंजाब और गोवा में क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद अब गुजरात में आम आदमी पार्टी इतिहास रचेगी . दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद भी एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी की कब्जा हो गया है. इतना ही नहीं गोवा में आम आदमी पार्टी को मान्यता मिल चुकी है. ऐसे में केजरीवाल की पार्टी को एक और राज्य में मान्यता मिलने जाती है तो आधिकारिक तौर पर उसे राष्ट्रीय पार्टी (National Party) का दर्जा मिल जाएगा.
राष्ट्रीय पार्टी बनने से फायदा?
अगर कोई पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन जाती है तो इसके कई फायदे होते हैं. पार्टी को पूरे देश में एक आरक्षित चुनाव चिन्ह मिल जाता है. नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों के प्रस्तावकों की संख्या बढ़ सकती है. इसके साथ ही राष्ट्रीय मीडिया पर फ्री एयरटाइम मिल जाता है.