राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan assembly elections) होने वाले हैं लेकिन अभी से राजस्थान (Rajasthan) की धरती जंग मैदान बन गयी है. क्योंकि यहाँ पर अभी से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इस बार इन चुनाव में जहाँ बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) के बीच कड़ी टक्कर है तो वहीं इस बीच AIMIM भी इन दोनों पार्टी को टक्कर देने के लिए चुनाव में हिस्सा ले रही है लेकिन ‘AIMIM पार्टी की राजस्थान चुनावों में एंट्री में पाकिस्तान का हाथ’ बताया जा रहा है.
Also Read- क्या राहुल गांधी की 150 दिनों की मेहनत पर भाजपा ने पानी फेर दिया?.
कांग्रेस विधायक अमीन खान ने लगाया आरोप
दरअसल, बाड़मेर की शिव विधायक से कांग्रेस विधायक अमीन खान (Congress MLA Amin Khan) ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (National President Asaduddin Owaisi) पर हमला बोला है. अमीन खान ने ओवैसी को लेकर कहा कि एआईएमआईएम की बाड़मेर में की गई सभा में पाकिस्तान का हाथ था और वह चाहते हैं कि मुस्लिम और हिंदुओं के वोट के टुकड़े कर मुसलमानों का विधायक बना देंगे लेकिन इनका बाप भी विधायक नहीं बना सकता है.
ओवैसी को दिया जवाब
ओवैसी 11 मार्च को राजस्थान के दौरे पर थे. वहीं अपने दौरे के दौरान उन्होंने बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमीन खान पर हमला बोला था. वहीं अमीन खान ने इस हमले का जवाब देते हुए बुधवार को कहा कि बीते दिनों ओवैसी ने गागरिया में एक सभा की थी क्या उनके सामने बाड़मेर जिले की बायतु, पचपदरा, चौहटन सीट नहीं थी लेकिन फिर भी वह शिव विधानसभा सीट पर आए क्योंकि इसके पीछे पाकिस्तान का भी हाथ है. अमीन खान ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के जरिए ओवैसी से बातचीत हुई है और उनकी मदद से मौलवी ताज मोहम्मद का आदमी उनसे मिला जो उन्हें गागरिया लेकर आया था.
वोटों के टुकड़े कर बनाना चाहते हैं ओवैसी
अमीन खान ने आगे कहा कि शिव विधानसभा में 22 फीसदी मुसलमानों के वोट और 80 फीसदी हिंदुओं के वोट हैं लेकिन यह लोग इनके टुकड़े कर मुसलमानों को विधायक बना देना चाहते हैं जो इनका बाप भी नहीं बना सकता है. उन्होंने कहा कि 80 फीसदी वोट जो फैसला करेंगे वो ही होगा इसलिए चुनावों के समय इन चालाक आदमियों से यहां की जनता को सावधान रहना चाहिए.
ओवैसी ने किया था अमीन खान को चैलेंज
11 मार्च को असदुद्दीन ओवैसी ने बाड़मेर के शिव विधानसभा के गागरिया गांव में जनसभा करी थी औ इस दौरान उन्होंने अमीन खान को चैलेंज देते हुए कहा था कि, आप सोच रहे हैं कि अपने बेटे को अगली बार शिव विधानसभा से विधायक बनाओगे लेकिन ऐसा नहीं होगा चार साल हो गए हैं और अब चुनावों में 6 महीने बचे हैं उसमें क्या काम कर लेंगे. उन्होंने कहा था कि इस जनसभा के बाद अमीन खान घर के गेट पर खड़े दिखाई देंगे और यह कहेंगे कि आ जाओ. ओवैसी ने आगे कहा था कि इस बार शिव से मेरे बेटे को विधायक बनाउंगा.
Also Read- 9 साल बाद भी मात्र रहस्य बनकर रह गई सुनंदा पुष्कर की मौत! जानिए अब तक क्या -क्या हुआ….