पंजाब चुनावों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पंजाब में बीजेपी इस बार विधानसबा का चुनाव पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की पार्टी और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) (संयुक्त) के साथ मिलकर लड़ने की तैयारी में है। इन पार्टियों के बीच चुनाव को लेकर गठबंधन हो गया। सोमवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने इसकी जानकारी दी।
दरअसल, सोमवार को ही पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह और राज्यसभा सदस्य ढींडसा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई शीर्ष नेताओं भी मौजूद थे। इस बैठक में ही इस गठबंधन पर मुहर लगी। अब इस बार बीजेपी, अमरिंदर सिंह और ढींडसा की पार्टी के साथ मिलकर पंजाब चुनाव के मैदान में उतरेगी।
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत संवाददाताओं से कहा कि आज इस बात की औपचारिक घोषणा हुई कि अमरिंदर सिंह की पार्टी और ढींडसा की पार्टी पंजाब में आगामी चुनाव मिलकर लड़ेंगी। वहीं चुनावों में सीट बंटवारे का क्या फॉर्मूला होगा, इसको लेकर पंजाब में बीजेपी के चुनाव प्रभारी शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सीट के बंटवारे संबंधी समझौते को अंतिम रूप देने के लिए एक संयुक्त समिति का गठन किया जाएगा। इसमें हर पार्टी के दो नेता शामिल रहेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने ये भी बताया कि तीन दलों के इस गठबंधन का चुनाव के लिए संयुक्त घोषणापत्र होगा।
ऐसा माना जा रहा है कि इस बार पंजाब में बीजेपी शहरों में अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश करेगी। पंजाब की 117 सीटों में से 40 शहरी सीटें शामिल हैं, जिन पर बीजेपी अपने उम्मीदवार उतार सकती है। इसके अलावा 51 सेमी अर्बन सीटों में जहां पर शहरी वोट अधिक है, वहां भाजपा के कई उम्मीदान मैदान में उतर सकते है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव ढींडसा की शिअद (संयुक्त) के उम्मीदवार उतार सकते हैं।
गौरतलब है कि पंजाब में अगले साल की शुरुआत में ही विधानसभा के चुनाव होने है। चुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार में जुट गई। जनवरी में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने की संभावना है।