दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिए छापेमारी के आदेश
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने राजधानी में छापेमारी शुरू कर दी है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अमानतुल्लाह खान के विरुद्ध 2016 में दर्ज ‘अवैध’ नियुक्तियों के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है।
ALSO READ : ममता के मंत्री के करीबी ‘Arpita Mukharjee’ के घर ED की रेड, मिले 20 करोड़ कैश
कैश और गैर लाइसेंसी हथियार बरामद हुए
आम आदमी पार्टी के लिए मुसीबतें ख़तम होती नहीं दिख रही है। पहले उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर CBI और ED के छापे और अब अमानतुल्लाह खान पर। दो साल पुराने केस में अमानतुल्लाह को शुक्रवार 16 सितम्बर को जांच के लिए बुलाया गया था। जिसके बाद अमानतुल्लाह खान के पांच ठिकानों पर ACB की टीम ने रेड मारी और जांच अभी भी चल रही है। सूत्रों के अनुसार अमानतुल्लाह खान से जुड़े जगहों पर छापे के दौरान एक ठिकाने से लाखों रुपए कैश और गैर लाइसेंसी हथियार बरामद भी किया गया है।
उपराज्यपाल सक्सेना ने आगे कहा कि वक्फ बोर्ड के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी महबूब आलम के खिलाफ भी नियमों और कानूनों का जानबूझकर गलत इस्तेमाल किया है। उन्होंने आगे कहा कि महबूब ने पद का दुरुपयोग किया है तथा सरकारी खजाने को वित्तीय नुकसान पहुंचा कर आपराधिक काम किया है। सक्सेना ने विभिन्न अपराधों के लिए महबूब आलम पर भी मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है।
ALSO READ : ममता के मंत्री के करीबी ‘Arpita Mukharjee’ के घर ED की रेड, मिले 20 करोड़ कैश
क्या है पूरा मामला ?
नवंबर 2016 में दिल्ली वक्फ बोर्ड में विभिन्न मौजूद और गैर-मौजूद पदों पर खान ने ‘मनमानी और अवैध’ नियुक्तियों करने का आरोप है। इसी मामले में उनपर उसी समय से शिकायत दर्ज थी। CBI ने अमानतुल्लाह के खिलाफ केस दर्ज कर जाँच भी किया था। जांच में अमानतुल्लाह के खिलाफ CBI को पर्याप्त योग्य साबुत मिले थे, जिसके आधार पर जांच एजेंसियों ने उपराज्यपाल से जांच के आदेश मांगे थे। जिसके बाद उपराज्यपाल सक्सेना ने जांच और छापे के आदेश दिए।