कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और सपा के गठबंधन पर करारा प्रहार बोला। इस दौरान ओमप्रकाश राजभर को असलम राजभर तक बता दिया। दरअसल, अनिल सुहेलदेव जौनपुर में बीजेपी के साथ पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान ही उन्होंने ये बातें कही।
सुहेलदेव ने कहा कि दुश्मन की मजार पर चादर चढ़ाने वाले बिरादरी के गद्दार है। बिरादरी के लोगों ने 18 साल तक उनका साथ किया और उन्होंने क्या किया गाजी की मजार को रोशन करने वालों के साथ खड़े हो गए। सुहेलदेव आगे ये बभी बोले कि पिछड़े वर्गों ने मोदी पर भरोसा किया और आज वो देश के सबसे लोकप्रियता नेता भी है। उन्होंने पिछड़ों का दिन बदलने का काम किया।
साथ ही उन्होंने आगे कहा कि पिछड़ी जाति के लोग 60 सालों तक देश में कांग्रेस और यूपी में सपा-बसपा की सरकार बनाते रहे, लेकिन इन पार्टियों ने कभी पिछड़े वर्ग के बारे में नहीं सोचा। कांग्रेस-सपा-बसपा परिवार को बढ़ावा देने वाली पार्टियां हैं, जबकि बीजेपी ने केशव मौर्य को उप-मुख्यमंत्री, फागू चौहान को राज्यपाल, संगीता बलवंत, धर्मवीर प्रजापति को मंत्री बनाकर पिछड़ों का सम्मान बढ़ाने का काम किया।
राज्यमंत्री गिरीश चंद्र देव ने कहा
वहीं, राज्यमंत्री गिरीश चंद्र देव ने इस दौरान ये कहा कि 2014 के चुनावों में तो बसपा का सफाया हुआ, तो 2017 में बुआ-बबुआ एक होकर मैदान में आए। लेकिन इन दोनों की हालत खराब रही। इसलिए विधानसभा चुनाव में पिछड़ों का हित सुरक्षित रखने के लिए योगी सरकार का बनना बेहद जरूरी है।