जम्मू-कश्मीर पहुंचने के बाद राहुल गांधी का बदला मिजाज
7 सितंबर को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कन्याकुमारी (Kanyakumari) से शुरू हुई कांग्रेस (Congress) और राहुल गाँधी (Rahul gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat jodo yatra) अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. दरअसल, अब ये यात्रा जम्मू-कश्मीर (Jammu and kashmir) के कठुआ (Kathua) पहुंच गयी है और इस दौरान राहुल यहाँ पर अलग अंदाज में नजर आए. जिसकी वजह से वो इस समय चर्चा में बने हुए हैं.
Also Read- राहुल गांधी ने किया खुलासा, इन 3-4 लोगों के लिए चल रही है केंद्र सरकार?.
जम्मू-कश्मीर में राहुल ने पहनी जैकेट
जानकारी के अनुसार, ठंडी के मौसम में शुरू हुई इस भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में राहुल गांधी एक हाफ टीशर्ट (Rahul gandhi half T-shirt) पहनकर चल रहे थे और इस दौरान कड़ाके की ठंड में उनका टीशर्ट पहनना खूब चर्चा में रहा. वहीं अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पहली बार अपनी सफेद टीशर्ट पर जैकेट पहनी है. जम्मू-कश्मीर के कठुआ पहुंची भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी जैकेट में नजर आए. उनके साथ शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) के सांसद संजय राउत भी पैदल चलते दिखाई दिए. हालांकि, जब राहुल गांधी ने यह जैकेट पहनी थी तब हल्की बूंदा-बांदी भी हो रही थी.
जम्मू-कश्मीर में हुई बारिश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत जोड़ो यात्रा के 125वें दिन जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हल्की बारिश हुई. इस बारिश में राहुल गांधी ने रेनकोट (Rahul gandhi jacket) जैसा एक जैकेट डाल रखा था. इसी के साथ जब यात्रा देश की राजधानी दिल्ली पहुंची तब राहुल गांधी महात्मा गांधी की समाधि राजघाट (mahatma gandhi rajghat) गए थे. उस समय दिल्ली में हांड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही थी. उतनी ठंड में भी जब राहुल गांधी नंगे पांव और उसी हाफ टीशर्ट में दिखे तो उनकी तस्वीर वायरल हो गई.
हाफ टीशर्ट को लेकर राहुल से किए गए सवाल
राहुल गांधी की टीशर्ट इस पूरी यात्रा में चर्चा का विषय रही है. जहाँ विपक्षी बीजेपी ने इस टीशर्ट की कीमत पर सवाल उठाए. वहीँ ये भी कहा गया कि इतनी ठंड में राहुल गांधी सिर्फ़ हाफ टीशर्ट में पदयात्रा क्यों कर रहे हैं? वहीं इसके बारे में राहुल ने कई सारे जवाब भी दिए थे.
हाफ टीशर्ट को लेकर राहुल ने दिया जवाब
टीशर्ट के बारे में राहुल गांधी ने बताया था, ‘जब हमने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की तो मौसम गर्म और उमस भरा था लेकिन जब हमने मध्य प्रदेश में प्रवेश किया तो वहां थोड़ी ठंड थी. एक दिन फटे कपड़ों में तीन गरीब बच्चियां मेरे पास आईं. जब मैंने उन्हें पकड़ा तो वे ठंड की वजह से कांप रही थीं. उन्होंने अच्छे और गरम कपड़े नहीं पहने थे. उस दिन मैंने फैसला किया कि जब तक मैं कांप नहीं जाऊंगा, मैं केवल एक टी-शर्ट ही पहनूंगा.