7 Most Expensive Cycles – 3 जून को हर साल दुनियाभर में विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है. इस विश्व साइकिल दिवस मनाने के पीछे उद्देश्य साइकिल के जरिये पर्यावरण और इंसान को होने वाले फायदे के बारे में बताना है. कई लोह हैं जो स्कूल, कॉलेज, से लेकर कार्यस्थल तक जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा करने से प्रदूषण स्तर भी कम होता है तो साथ ही साइकिल चलाने से वजन कम करने से लेकर मांसपेशियों को मजबूती, अच्छा व्यायाम भी हो जाता है. वहीं इस विश्व साइकिल दिवस के मौके पर हम आपको 7 महंगी साइकिल के बाते में बताना जा रहे हैं जिनकी कीमत लाखों में है.
Also Read-Top 5 Best Tea in the world : ये हैं दुनिया की सबसे बेहतरीन चाय.
24k gold extreme mountain bike
महंगी साइकिल की लिस्ट में सबसे पहला नाम ह्यूग पावर की “24k गोल्ड एक्सट्रीम माउंटेन साइकिल” का है. यह एक 24k गोल्ड एक्सट्रीम माउंटेन साइकिल है इसमें 24k शुद्ध सोने से बना एक फ्रेम है जो पूरे साइकिल में नजर आता है साथ ही इस साइकिल की बॉडी भी कई हाईटेक फीचर्स भी है और ये दुनिया की सबसे महंगी साइकिल है, जिसकी कीमत ₹73,645,350/- है.
Trek Butterfly Madone
वहीं लिस्ट में दूसरी महंगी साइकिल Trek Butterfly Madone है. यह साइकिल डेमियन हर्स्ट द्वारा गुलाबी और बैंगनी रंग में एक कलाकृति है. इस साइकिल की कंपनी पर बहुत से केस भी दर्ज हैं क्योंकि इस साइकिल असली तितलियों के पंखों का इस्तेमाल किया गया था और इस साइकिल की कीमत ₹36,822,675/- है,
24k Gold Racing Bike
Men’s 24k Gold Racing Bike भी दुनिया की सबसे महंगी साइकिल है जिसकी कीमत ₹28,942,622.55 है. इस साइकिल को सोना का इस्तेमाल करके बनाया गया यह Rolls Royce की हैंडक्राफ्टेड, गोल्ड प्लेटेड रेसिंग साइकिल है.
Trek Yoshimoto Nara Speed Concept
द ट्रेक योशिमोटो नारा साइकिल भी इस महंगी साइकिल की लिस्ट में शामिल है. जिसकी कीमत लगभग ₹14,729,070/- है अपने चमकीले नीले और पीले रंग की संरचना और भव्य चित्र नजर आते हैं. वही इस साइकिल को दुनिया की सबसे महंगी साइकिल में गिना जाता है.
Kaws: Trek Madone – 7 Most Expensive Cycles
Trek Madone की Kaws साइकिल आराम, शैली और डिजाइन के लिए जानी जाती है. इस साइकिल को बनाने वाले लांस एमस्ट्रांग, एक अनुभवी साइकिल चालक और डिजाइनर थे, जिन्होंने इस मॉडल को डिजाइन और समर्थन किया था.यह संतुलित और उपयोग में आसान है. हैंडलबार और एर्गोनोमिक सीटों को समायोजित करना आसान है और इस साइकिल की कीमत ₹11,783,256 है.
Aurumania Crystal Edition Gold Bike
वहीं, ऑरुमेनिया की क्रिस्टल एडिशन गोल्ड साइकिल भी इस लिस्ट में शामिल है. इस साइकिल की कीमत ₹8,395,569.90/- है. इस साइकिल की पहली रिलीज स्कैंडिनेवियाई कंपनी ऑरुमेनिया ने की थी और इसे हाथ से बनाया गया था और 24 कैरेट सोने से लगाया गया है.
Trek Madone 7 – Diamond
Trek Madone 7 भी दुनिया की सबसे महंगी साइकिल में से एक है. इस साइकिल की कीमत ₹5,523,401.25 है इस साइकिल का ट्रेक मैडोन साइकिल व्यवसाय में एक जाना-माना नाम है. यह स्पोर्ट साइकिल पेशेवर दिखती है और शानदार सुविधाओं से लैस है जो आपको अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ सवारी प्रदान करेगी.
Also Read-विश्व पर्यावरण दिवस 2023 पर अपनों को भेजें ये खास संदेश.