White Dress in Jail Mainreasons in Hindi – समाज के अपराधियों को न्यायपालिका जेल की सजा सुनाती है. जेल में कैदियों के रहन सहना और खान पान से लेकर पहनावे तक कई सारे सख्त नियम हैं. जिनका कैदियों को पालन करना पड़ता हैं. आपने अकसर देखा होगा की भारत में कैदियों को सफ़ेद रंग की ड्रेस पहनाई जाती है जिसपर काले रंग की धारियां बनी होती है. और ये किसी एक को नहीं बल्कि सारे कैदियों को दिए जाते हैं सिर्फ इनके सीरियल नंबर बदले होते हैं.
ALSO READ: स्वेच्छा से चोट पहुंचाने पर कौन सी धारा लगती है और क्या है इससे बचने का प्रावधान.
ऐसा नहीं है कि ये सब फिल्मों में ही होता है, असल में भी कैदियों को ऐसी ही ड्रेस दी जाती है. लेकिन सवाल ये हैं आखिर इसके पीछे की वजह क्या है? इन्हें भी बाकियों की तरह रंग बिरंगे कपड़े पहनने की इजाजत क्यों दी जाती हैं? क्यों कैदियों के लिए इस ड्रेस का चुनाव किया गया? आइए जानते हैं.
और ऐसे हुई कैदियों के लिए ड्रेस की शुरुआत
कैदियों को इस तरह के कपड़े पहनने के लिए दी जाने की वजह काफी एतिहासिक है. इतिहास से इसका गहरा नाता है. ऐसा बताया जाता है कि अमेरिका में 18वीं शताब्दी में ऑबर्न सिस्टम की शुरुआत की गई. जिसके तहत जेलों और वहां बंद कैदियों के रहन-सहन के कुछ नए नियम जोड़े गए. इसके बाद से ही आधुनिक जेलों की शुरूआत हुई थी. इस बदलाव के तहत ही कैदियों को ग्रे-ब्लैक रंग की ड्रेस दी गई, जिसपर धारियां बनी होती थी.
White Dress in Jail Mainreasons
कई रिपोर्ट्स ये बताती हैं कि अगर कोई कैदी जेल से भाग जाता है तो जेल की अलग ड्रेस होने के कारण उसे पकड़ने में मदद मिलती है. ड्रेस को ऐसा रखने के पीछे तर्क यह है कि इस तरह की ड्रेस बाहर के लोग नहीं पहनते हैं. ऐसे में जब लोग फरार कैदी को देखेंगे तो पुलिस को इसकी सूचना देंगे और कैदी पकड़ा जाएगा. इसके अलावा कैदियों को इस तरह की ड्रेस इसलिए भी दी जाती है, ताकि उनमें अनुशासन आए.
ग्रे-ब्लैक स्ट्रिप वाली ड्रेस को ‘सिंबल ऑफ शेम’ के तौर भी जाना जाता है, जिससे अपराधियों को अपने किए अपराध पर पछतावा हो. लेकिन, जब कैदियों के मानवाधिकार की बात को रखा गया, तो सिंबल ऑफ शेम वाली बात को हटा दिया गया.
ALSO READ: महिलाओं पर हाथ उठाने वाले हो जाए सावधान, इस धारा के तहत जा सकते हैं जेल.
सफेद रंग में गर्मी कम लगती है
सफेद रंग की ड्रेस देने के पीछे एक कारण यह भी बताया जाता है कि इस रंग में गर्मी कम लगती है. ऐसे में गर्मियों में मौसम में कैदियों को ज्यादा समस्या नहीं होती है. इसके अलावा, सफेद रंग दूर से ही दिखा जाता है. ऐसे में अगर कैदी कभी जेल भागेगा तो रात के समय में भी उसे दूर से ही देखा जा सकता है.
Prisoners Dress in Different Nations
हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि पूरी दुनिया की जेलों में कैदियों के लिए एक जैसी ही ड्रेस है. हर देश का कैदियों के लिए अपना अलग ड्रेस कोड होता है. भारत के कैदियों की बात करें तो कैदियों की ऐसी ड्रेस का चलन अंग्रेजों के समय से आज तक चल रहा है. वहीँ कई देशों में ऑरेंज कलर की ड्रेस कैदियों को पहनाई जाती है.
ALSO READ: भारत में पुलिस उत्पीड़न से निपटने के क्या उपाय हैं?