पिटबुल, रॉटविलर और डोगो अर्जेंटिनो नस्ल के कुत्तों पर रोक
आए दिन ग़ाज़ियाबाद (Ghaziabad) और दिल्ली (Delhi) के सटे इलाकों में कुत्तों का हमला बढ़ गया है। इन बढ़ते हुए कुत्तों के हमलों को देखते हुए गाजियाबाद नगर निगम ने अब सख्त कदम उठाया है। गाजियाबाद नगर निगम ने तीन आक्रामक नस्लों के कुत्तों को पालने पर रोक लगा दिया है। शनिवार को हुई गाजियाबाद नगर निगम बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया। शहर में पिटबुल (Pitbull) , रॉटविलर (Rottweiler) और डोगो अर्जेंटिनो (Dogo Argentino) नस्ल के कुत्तों के पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा अन्य नस्लों के कुत्ते पालने वालों के लिए नया नियम बनाया गया है।
Also read- खतरनाक पिटबुल का खौफनाक हमला, 11 साल के बच्चे के चेहरे पर लगे 200 से ज्यादा टांके…
बीते शनिवार को हुई ग़ाज़ियाबाद नगर निगम बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके अलावा इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया की जिन लोगों ने इन नस्लों के कुत्ते पाल रखे हैं उन्हें 2 महीने के अंदर नसबंदी कराकर पंजीकरण कराना होगा। जिन लोगों ने यह समय सिमा पार की उनसे इसके बाद जुर्माना वसूला जाएगा।
खतरनाक कुत्तों के हमले के कारण लगी पाबंदी
अनुज कुमार जो की एक पशु चिकित्सक अधिकारी है, उन्होंने बताया कि बीते कुछ समय में ऐसे बहुत सारे मामले सामने आए हैं, जहां खूंखार नस्ल के कुत्तों, जैसे पिटबुल, रॉटबिलर आदि ने अपने मालिकों को भी नहीं छोड़ा है। अगर आपको याद होगा तो कुछ दिन पहले लखनऊ में इसकी वजह से एक महिला की जान भी चली गई थी, जबकि ग़ाज़ियाबाद में एक बच्चे को बुरी तरह घायल कर दिया था। पिटबुल और अन्य खतरनाक कुत्तों द्वारा ऐसे-ऐसे कई मामले सामने आये हैं। जिसके ग़ाज़ियाबाद नगर निगम सचेत होते हुए इस बैठक में यह फैसला लिया कि इन पर बैन लगाया जाए। पूरी तरह बैन लगाने के लिए इन खतरनाक कुत्तों के मालिकों को दो महीने का समय दिया जाएगा, ताकि इस बीच में वह इन कुत्तों की नसबंदी करा लें। दो महीने बाद इन कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा। साथ ही यहां किसी भी तरह की ब्रीडिंग भी नहीं होगी।
नोएडा में लावरिस कुत्तों ने ली एक बच्चे की जान
एक तरफ जहां ग़ाज़ियाबाद नगर निगम इन खतरनाक कुत्तों पर अपना शिकंजा कास रही है, वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-100 के लोटस बुलेवार्ड सोसायटी में आवारा कुत्तों ने एक बच्चे पर हमला कर दिया। जिसके बाद देर रात उपचार के दौरान अस्पताल में बच्चे की मौत हो गई है।