30 से ज्यादा देशों में है पिटबुल पर प्रतिबंध
कुछ समय से देश भर में पिटबुल (Pitbull) द्वारा हमले की घटनाएं बहुत तेज़ी से बढ़ रही हैं। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में पिछले हफ्ते एक पिटबुल कुत्ते ने पार्क में खेल रहे एक 11 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। हमले में घायल बच्चे को केवल चेहरे पर हीं तक़रीबन 200 टांके पड़े हैं। आपको याद होगा की इसके पहले भी पिटबुल कुत्ते ने अपने मालिक पर हीं हमला करके उसकी जान ले ली थी। ऐसी और भी पिटबुल द्वारा हमले की घटनाएं देश भर में हो रही है। अगर पिटबुल के इतिहास पर गौर करें तो यह एक बहुत हीं हिंसक कुत्ते के प्रजाति के रूप में जाना जाता है। हिंसक होने के कारण 30 से जायदा देशों ने इसे पालतू जानवर के रूप में प्रतिबंधित कर रखा है।
Also read: गाज़ियाबाद में तेज़ी से बढ़ रहा क्राइम, पिछले कुछ दिनों में हुए बड़े-बड़े कांड….
हाल हीं में पिटबुल द्वारा हमले का मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम इलाके का है। इस इलाके में रहने वाला पुष्प त्यागी नाम के एक बच्चे पर पालतू पिटबुल कुत्ते ने तब हमला कर दिया जब वह अपने इलाके के पार्क में खेल रहा था। पिटबुल ने बच्चे को बुरी तरह घायल कर दिया जिसके बाद बच्चे को नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां केवल उसके चेहरे पर हीं लगभग 200 टांके पड़े। पूरा-का-पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
आपको बता दे की एक लड़की अपने पालतू पिटबुल कुत्ते को पार्क में घुमाने लाई थी। पुष्प त्यागी उसी पार्क में खेल रहा था तभी वह खेलते हुए गिर गया। बच्चे को गिरता देख पिटबुल कुत्ते ने अचानक से उस पर हमला कर दिया। उसके बाद एक आदमी ने उसे बचाने की कोशिश की पर तब तक शायद देर हो चुकी थी। कुत्ते ने पुष्प त्यागी के चेहरे का एक हिस्सा काट लिया था। कुत्ते का मालिक का नाम ललित त्यागी बताया जा रहा है जो की उस बच्चे का पडोसी है।
मालिक पर लगा 5000 का जुर्माना
पिटबुल कुत्ते के मालिक ललित त्यागी पर बिना लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन के पिटबुल जैसे खतरनाक जानवर को पाल कर रखने के आरोप में 5000 का जुर्मान लगा है। बच्चे के परिवार वाले और इलाके के आक्रोशित निवासियों ने पिटबुल जैसे खतरनाक कुत्ते को पार्क में घुमाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि पिटबुल जैसे खतरनाक कुत्ते को पार्क में घुमाना गलत है वो भी वहां जहाँ बच्चे खेलते है।
Also read: गजियाबाद के खोड़ा गांव के हेल्थ सेंटर में सामने आया कोरोना वैक्सीन का बड़ा फर्जीवाड़ा!
इस तरह की और भी घटनाएं
इस तरह की घटना इन दिनों तेज़ी से बढ़ रही है। इस घटना के दो दिन पहले उत्तर प्रदेश से हीं पिटबुल के हमले की दो घटनाएं सामने आयीं। पहली घटना में गाजियाबाद के हाउसिंग सोसाइटी के लिफ्ट में एक पिटबुल कुत्ते ने एक बच्चे को काट लिया था। जबकि दूसरी घटना नॉएडा के एक हाउसिंग सोसाइटी की है जहाँ एक पिटबुल कुत्ते को उसके मालिक ने पट्टे से बांध रखा था। जिसके बाद कुत्ते ने पट्टे से छूटकर एक व्यक्ति की ओर काटने के लिए दौड़ा। इसके एक महीने पहले भी एक पिटबुल कुत्ते ने अपने मालिक की माँ को हीं काट लिया था। वह उस पिटबुल कुत्ते को रोज़ खाना खिलाती थी पर उस खतरनाक कुत्ते (Pitbull) ने अपने अन्न दाता को हीं मौत के घाट उतार दिए।
सरकार को कड़े कदम उठाने की जरूरत
जिस तरह पिटबुल के हमले की घटना बढ़ रही है सरकार को भी इस बार में कुछ कड़े कदम उठाने के जरूरत हैं। जैसे 30 से अधिक देशो ने पिटबुल के पालने पर प्रतिबंध लगा रखा है उस तरह ही भारत सरकार को भी इस खतराक जानवर को पालने पर कुछ नियन कानून या फिर प्रतिबंध लगाना चाहिए।
Also read: हिन्दू क्यों मनाते है पितृपक्ष, जानिए पिंडदान का महत्व ?